Elvish ने उड़ाया Animal मूवी का मजाक
इन दिनो एनिमल मूवी के लिए फैंस के बीच अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा।
बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म कमाई के कई रिकॉर्ड तोड रही है।
इसी बीच Youtuber एलविश ने फिल्म को लेकर कुछ बातें कही हैं,जो रणबीर के फैंस को बुरी लग सकती है।
Elvish ने कहा कोई फिल्म इतनी नकली कैसे हो सकती है,डायरेक्टर ने इसमें बहुत झूठ दिखाया है।
बहुत हाईप सुनी थी फिल्म की,इतने टाइम बाद फिल्म देखने आया,लेकिन यहां तो एनिमल ही एनिमल हो रखी है।
फिल्म में उसने हजार आदमी मार दिए फिर भी पुलिस नही आई,चलो बड़े घर का है,लेकिन इतने बड़े घर का,अंबानी इतने मार देंगे तो पुलिस उन्हें ले जायेगी।
Elvish के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है।और कुछ लोग उनके सपोर्ट भी कर रहे हैं।
द आर्चीज़ के प्रीमियर पर पैप्स को क्या बोल गईं थीं जया बच्चन, लोग बता रहे- 'एक्ट्रेस को घमंडी...'
Learn more