चाणक्य नीति से दुश्मन को ऐसे दे मात

दुश्मन को करारी शिकस्त देना है तो चाणक्य की ये बाते याद रहे।

शत्रु पर विजय के लिए सबसे पहले उसकी पूरी जानकारी होना आवश्यक है,ताकि पता चल सके की वह कितना ताकतवर है।

शत्रु की पूरी जानकारी से उसके बारे में सही रणनीति बनाया जा सकता है।

किसी को कमतर समझना सबसे बड़ी भूल है,वक्त आने पर वह वार कर सकता है,इसलिए सतर्क रहें।

वाणी पर संयम रखें,यदि आपकी वाणी खराब हुई तो शत्रु ऐसे मौके छोड़ता नहीं है।

नशे से दूर रहें क्योंकि आपका शत्रु आपकी इसी बुरी लत का फायदा उठाकर आपको नुकसान पहुंचा सकता है ।

मौन रहकर अपने काम पर ध्यान दे,इससे शत्रु आपकी सही स्थिति पहचान नहीं पाएंगे,और खुद ही असमंजस में रहेंगे।

भारत जीतेगा World Cup? धोनी ने अपने बयान से सभी को किया शॉक…