रश्मिका मंदाना ने साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाई है। एक समय में वह ‘नेशनल क्रश’ के नाम से मशहूर थीं। अब 28 साल की उम्र में वह भारत की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल हो चुकी हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में रश्मिका ने बताया कि करियर बनाने के लिए टैग्स नहीं, बल्कि फैंस का प्यार और उनकी फिल्में मायने रखती हैं।
रश्मिका ने कहा, “फैंस मुझे प्यार से कुछ भी बुला सकते हैं, लेकिन मेरे लिए सबसे खास वो प्यार है जो लोग मेरी फिल्में देखने आते हैं। यही सबसे बड़ी बात है।”
किरिक पार्टी से शुरू हुई यात्रा
2016 में रश्मिका ने कन्नड़ फिल्म ‘किरिक पार्टी’ से करियर की शुरुआत की थी, और उस समय उन्हें लगा था कि यह उनकी पहली और आखिरी फिल्म होगी। लेकिन अब 24 फिल्मों के बाद वह इंडस्ट्री में मजबूती से खड़ी हैं। रश्मिका ने कहा, “मुझसे ज्यादा सुंदर और टैलेंटेड महिलाएं इंडस्ट्री में हैं, लेकिन मुझे अपनी इस जर्नी पर गर्व है।”
बॉलीवुड और साउथ में बड़ी हिट फिल्में
रश्मिका ने हाल ही में बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में बड़ी हिट फिल्में दी हैं। 2023 में उन्होंने रणबीर कपूर के साथ ‘एनिमल’ में काम किया, जिसने 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए। इसके अलावा, ‘पुष्पा 2: द रूल’ में उनकी वापसी ने 1,800 करोड़ रुपये की कमाई की है।
साउथ और बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस
फिल्में चुनने के बारे में रश्मिका ने कहा, “अब ये मुश्किल हो गया है। अगर साउथ और हिंदी इंडस्ट्री में एक साथ कोई इवेंट हो, तो तय करना मुश्किल होता है।” वह कहती हैं, “मुझे हर जगह से प्यार मिला है, और यही मुझे आगे बढ़ने की ताकत देता है।”
नई फिल्म ‘छावा’
रश्मिका की अगली फिल्म ‘छावा’ है, जिसमें वह विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है और 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।