दुबई: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में होगा। यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। भारत ने दुबई में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार चार जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई है।
न्यूजीलैंड को ग्रुप स्टेज में भारत से हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में भारत की ओर से वरूण चक्रवर्ती ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से न्यूजीलैंड को खूब छकाया था। अब, कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम न्यूजीलैंड को हराकर 12 साल से चली आ रही चैंपियंस ट्रॉफी की खिताबी सूखी को खत्म करना चाहती है।
भारत का स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
न्यूजीलैंड का स्क्वॉड:
मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फॉर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी, डेरिल मिचेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, नाथन स्मिथ।