बालोद. पहले चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान बालोद जिले के धोतीमटोला गांव में मतदान से एक दिन पहले बड़े हंगामे की खबर आई है। यहां के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार करते हुए पुलिस और प्रशासन को घेर लिया। हंगामे के बाद मतदान कर्मियों को गांव से दूर दारूटोला में शिफ्ट कर दिया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पंचायत कार्यालय दारूटोला में होने से वे नाराज हैं। वे धोतीमटोला को एक स्वतंत्र पंचायत बनाने की मांग कर रहे हैं, और इस कारण उन्होंने लोकसभा चुनाव भी बहिष्कार किया था। अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का भी बहिष्कार किया गया है। रात भर प्रशासन और ग्रामीणों के बीच बहस होती रही, जिसके बाद प्रशासन को गांव से लौटना पड़ा और मतदान दारूटोला में ही कराया जा रहा है।