छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनोद कश्यप उर्फ भक्कू ने बीच सड़क पर केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान सड़क पर जाम लगने से लोग परेशान हो गए। जश्न के दौरान आतिशबाजी भी की गई, जिससे लोग और भी अधिक परेशानी में आ गए।
पुलिस ने 10 लोगों को किया गिरफ्तार
इस हंगामे को देखते हुए गश्त पर निकले एसएसपी लाल उमेद ने मौके पर पहुंचकर कांग्रेस नेता विनोद कश्यप और उनके समर्थकों से पूछताछ की और उन्हें फटकार लगाई। इसके बाद एसएसपी ने विनोद कश्यप सहित 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
वीडियो वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें कांग्रेस नेता और उनके साथी सड़क पर केक काटते हुए और आतिशबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान सड़क से गुजरने वाले लोग जाम से परेशान हो रहे थे।