छत्तीसगढ़ में नगर निकाय चुनाव खत्म हो चुके हैं, और अब पंचायत चुनाव की बारी है। पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे, जिसमें पहले चरण की वोटिंग 17 फरवरी, सोमवार को होगी। इस दिन राज्य के 53 ब्लॉक में मतदान होगा।
मतदान और सुरक्षा तैयारियां पूरी
राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतदान सुबह से दोपहर 2 बजे तक होगा और अगले दिन मतगणना होगी। संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
बैलेट पेपर से होगी वोटिंग
इस चुनाव में ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य चुने जाएंगे। मतदान बैलेट पेपर से होगा, जिसमें:
नीला मतपत्र – सरपंच के लिए
सफेद मतपत्र – पंच के लिए
पीला मतपत्र – जनपद सदस्य के लिए
गुलाबी मतपत्र – जिला पंचायत सदस्य के लिए
चुनाव का पूरा कार्यक्रम
पहला चरण: 17 फरवरी – 53 ब्लॉक
दूसरा चरण: 43 ब्लॉक
तीसरा चरण: 50 ब्लॉक
कुल पद और मतदाता
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार:
जिला पंचायत सीटें: 433
जनपद पंचायत सीटें: 2973
ग्राम पंचायत (सरपंच) सीटें: 11,672
वार्ड (पंच) सीटें: 1,60,180
कुल मतदाता: 1,58,12,580
मतदान केंद्र: 31,041 (7,128 संवेदनशील और 2,161 अति संवेदनशील)
अब चुनावी प्रचार थम गया है, और प्रत्याशी डोर-टू-डोर कैंपेन कर रहे हैं। अगले चरणों के लिए भी जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं।