लखनऊ. लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में एक दंपति को ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बदमाशों ने बाथरूम में नहाते समय गुप्त रूप से वीडियो बना लिया और फिर उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए 6 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है।
पीड़ित परिवार ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू हो गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 4 टीमें गठित की हैं, जो आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।
🛑 कैसे हुआ खुलासा?
पीड़ित परिवार ने बताया कि 11 फरवरी की रात करीब 11 बजे बेटे और बहू को एक अनजान नंबर से मैसेज आया। मैसेज में 6 करोड़ रुपये लेकर गोमती नगर पहुंचने की बात लिखी थी।
जब दंपति ने पैसे देने से इंकार किया, तो कुछ देर बाद उसी नंबर से बाथरूम में नहाने का वीडियो भेजा गया। वीडियो देखकर परिवार सन्न रह गया।
🔍 फॉल्स सीलिंग में छुपा था कैमरा
वीडियो मिलने के बाद बेटे ने बाथरूम की फॉल्स सीलिंग को ध्यान से देखा, तो वहां एक छोटा सुराख नजर आया। यहीं से वीडियो रिकॉर्ड किया गया था।
पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने संभवतः किसी छोटे कैमरे की मदद से यह वीडियो बनाया और फिर उसे ब्लैकमेलिंग का हथियार बना लिया।