रायपुर में भाजपा महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे और कांग्रेस महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने मतदान से पहले मंदिरों में पूजा-अर्चना की। मीनल चौबे ने महामाया मंदिर में पूजा की, जबकि दीप्ति दुबे ने हनुमान मंदिर में मत्था टेका। दोनों नेताओं ने चुनाव में अपनी जीत का भरोसा जताया।
दीप्ति दुबे का मतदाता से अपील
दीप्ति दुबे ने कहा कि रायपुर में पिछले एक साल से अपराध बढ़ गया है और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। इसके अलावा, उन्होंने यातायात व्यवस्था और अवैध प्लॉटिंग जैसे मुद्दों पर बात की। उन्होंने रायपुर को एक आदर्श शहर बनाने का वादा किया और जनता से अपील की कि वे मतदान करें, क्योंकि उनका वोट शहर के विकास के लिए महत्वपूर्ण है।
प्रमोद दुबे का समर्थन
कांग्रेस महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे के पति, पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने कहा कि उन्हें जनता का समर्थन मिल रहा है और दीप्ति दुबे को जीत दिलाने के लिए लोग कांग्रेस को वोट करेंगे।
मीनल चौबे का उत्साह
भाजपा महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने मतदान के दौरान कहा कि रायपुर की जनता में जबरदस्त उत्साह है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हवाला देते हुए कहा कि “अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा”, और इस उत्साह का कारण है। मीनल ने कहा कि अगर ईवीएम में कोई समस्या आती है, तो वे उस पर ध्यान देंगी।