Realme Buds T200 भारत में हुए पेश

Realme Buds T200 ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स भारत में ऑफिशियली लॉन्च किए गए हैं।

कंपनी ने इन्हें Realme 15 सीरीज के साथ मिलाकर मार्केट में उतारा है।

इनकी भारत में कीमत 1,999 रुपये रखी गई है, लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत इन्हें 1,699 रुपये में खरीदा जा सकता है।

ये ईयरबड्स ड्रीमी पर्पल, मिस्टिक ग्रे, स्नोई व्हाइट और नियॉन ग्रीन जैसे आकर्षक रंगों में उपलब्ध हैं।

इसमें 12.4mm के डायनामिक ड्राइवर्स मिलते हैं और ये 32dB तक एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) सपोर्ट करते हैं।

डिवाइस को IP55 रेटिंग मिली है, जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित रहता है। इसमें Hi-Res Audio सर्टिफिकेशन और LDAC कोडेक भी शामिल है।

Bluetooth 5.4 सपोर्ट के साथ यह डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी भी ऑफर करता है, जिससे यूजर आसानी से डिवाइस बदल सकते हैं।

यूज़र्स Realme Link ऐप के ज़रिए इसे Android और iOS दोनों डिवाइसेज़ से कनेक्ट कर सकते हैं।

युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- "तलाक के बाद टूट चुका था"