World Cup: 'अफगानी क्रिकेटर ने जीता दिल,लोगो की दिवाली बनादी खास… - News4u36

World Cup: ‘अफगानी क्रिकेटर ने जीता दिल,लोगो की दिवाली बनादी खास…

Mkyadu
2 Min Read
rahmanullah gurbaz video

बीती रात दिवाली के ख़ास पर्व पर अफगानी क्रिकेटर ने बढ़ा दिल दिखाया है,उन्होंने जो नेक काम किया है,उसकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है,आइए जानते हैं पूरी खबर..

World Cup का रोमांच अपने चरम पर है,इसी बीच अफगानिस्तान के एक स्टार खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज का एक वीडियो सामने आया, जिसके बाद से सभी उनकी तारीफ करने से नही थक रहे हैं, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी इसपर अपना रिएक्शन दिया है।

दरअसल, गुरबाज दिवाली के खास अवसर पर अहमदाबाद के सड़को पर सोए हुए जरूरतमंद लोगों को पैसे बांटते हुए दिखे। उनके इस नेक काम के मुरीद हुए थरूर ने सोशल मीडिया पर उनकी खूब वाहवाही की है।

दिवाली की रात करीब तीन बजे के आसपास अफगानिस्तानी क्रिकेटर रहमानुल्लाह गुरबाज जब अहमदाबाद में सड़कों के पास सोए हुए लोगों के पास चुपके से पैसे रख रहे थे। उसी दौरान एक स्थानीय निवासी ने वीडियो बनाया था ।

उसी वीडियो को थरूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है, ‘अफगान बल्लेबाज द्वारा अपने आखिरी मैच के बाद सड़कों पर रह रहे लोगों के प्रति किया गया एक दयालुता भरा कार्य है, अबतक उन्होंने जितनी भी शतक बनाई है यह उससे कहीं अधिक बढ़कर है। उनका करियर भी उनके दिल के समान ही लम्बे समय तक फलता फुलता रहे।

हालांकि, भारत में हो रहे World Cup टूर्नामेंट से अफगानिस्तान टीम बाहर हो चुका। टीम ने इस टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया, लेकिन सेमीफाइनल में वह प्रवेश नहीं कर पाई।

Share This Article