Punjabi Singer Shubh: फिर ट्रोल हुए सिंगर शुभनीत,पूर्व PM इंदिरा गांधी की मौत का बनाया था मजाक.. - News4u36

Punjabi Singer Shubh: फिर ट्रोल हुए सिंगर शुभनीत,पूर्व PM इंदिरा गांधी की मौत का बनाया था मजाक..

Mkyadu
3 Min Read
Singer Shubhneet Singh

कनाडाई सिंगर शुभनीत सिंह एक बार फिर अपनी गलत हरकतों के चलते सुर्खियों में आ गए हैं। अपने गानों से ज्यादा सिंगर इन दिनों विवादों की वजह से चर्चा में छाए हुए हैं।

इस बार उनपर आरोप है की उन्होंने एक कॉन्सर्ट के दौरान हुडी को प्रमोट कर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या का मजाक बनाया है।उसी कंसर्ट का एक वीडियो वायरल हो गया है।

शुभनीत की इसी हरकत ने उन्हें सोशल मीडिया पर फिर से लोगों के निशाने पर ला खड़ा किया है,कुछ ने लोगों से अपील भी करी है की वे उसके गाने न सुने।

वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि शुभनीत सिंह कंसर्ट के दौरान एक हुडी दिखा रहा है, जिसमें बेअंत और सतवंत के द्वारा पूर्व पीएम की हत्या को दर्शाया गया है।वायरल वीडियो को लंदन में आयोजित हुए एक कॉन्सर्ट का बताया जा रहा है, जहां शुभ ने ऐसा किया था।

ये सचमें हैरान करने वाली बात है, शुभ बड़े गर्व से हुडी दिखा रहा है।वीडियो देख साफ लग रहा है की वे पूर्व पीएम का मजाक बना रहें है। हालांकि, वीडियो को लेकर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं हो पाई है।

शुभ पहले भी ऐसी हरकतें कर चुका है जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल होना पड़ा । पिछले महीने ही उन्होंने भारत का गलत नक्शा शेयर कर मुसीबत मोल लिया था।

जिसके बाद भारत में लोगो ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई और साथ ही भारत में होने वाले उनके कंसर्ट को रद्द कर दिया।

इस बीच बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने भी शुभ को फटकार लगाते हुए लिखा है, “उनके द्वारा एक वृद्ध महिला की कायरता पूर्वक हत्या करने का जश्न मनाया जा रहा है, जिनको उसने अपना रक्षक बनाया हुआ था।

सुरक्षा का आप पर भरोसा जताया गया, लेकिन आपने उसी विश्वास का फायदा उठाकर उसी हथियार से उन्हें मार दिया, उसकी जिससे हिफाजत करनी चाहिए थी तो यह बहादुरी नहीं, बल्कि कायरतापूर्ण काम है। लोकतंत्र से चुनी नेता, एक निहत्थी और अनजान महिला को ऐसे कायरतापूर्ण तरीके से हत्या कर देना किसी को भी शर्म आनी चाहिए। शुभमजी।

बता दें, रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जो हुडी शुभम ने दिखाई है, उसमें इस तरह का कुछ भी नहीं है, जो पूर्व PM की हत्या का महिमामंडन कर रहा है। बल्कि इसमें पंजाब का नक्शा है, जिसमें जिले साफ-साफ दिखाए गए हैं।

Share This Article