World Cup 2023 में भारत का विजयी रथ जारी,भारतीय खिलाड़ियों ने श्रीलंका की लगाई लंका.. - News4u36

World Cup 2023 में भारत का विजयी रथ जारी,भारतीय खिलाड़ियों ने श्रीलंका की लगाई लंका..

Mkyadu
2 Min Read
World Cup 2023 team india


2023 वर्ल्ड कप का 33 वा मैच भारत और श्रीलंका के बीच वानखेड़े के स्टेडियम में खेला गया जहां टीम इंडिया के जीत का सिलसिला जारी ।

कोहली, शुभमन और श्रेयस की धमाकेदार पारी (Explosive innings of Kohli, Shubman and Shreyas)


पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय खेमे ने 50 ओवर में श्रीलंका को 358 रनो का लक्ष्य दिया। जो बल्लेबाज़ी करते हुए किंग कोहली, शुभम गिल, श्रेयस एयर की धमाकेदार पारी से श्रीलंका को चारों खाने चित करने के लिए काफी था।
किंग कोहली ने 82 और शुभम गिल ने 92 रन बनाए। उन्होंने 189 रनो की पार्टनशिप की।

श्रेयस अय्यर फॉम मे लौटे(Shreyas Iyer returned to form)


लगातार खराब फॉम मे चल रहे श्रेयस 4 नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आय और आते ही है रन बरसाने लगे उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए 56 गेंदों में छह छक्के और तीन चौके की मदद से 82 रन बनाए। इसी के साथ वनडे मैच में कम 49 परियो मे 2000 रन पूरे करने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए।

शमी, सिराज और बुमराह के आगे श्रीलंका ढेर(Sri Lanka beats Shami, Siraj and Bumrah)


भारतीय तेज गेंदबाजों की तिगड़ी ने श्रीलंकई टीम का खेल शुरुवात में हीं बिगड़ दिया। भारत की ओर से पहले बॉलिंग करते हुए बुमराह ने महज 8 रन देकर पहला विकेट अपने नाम किया और श्रीलंका डगमगा गई। सिराज और मोहम्मद शमी ने किसी भी श्रीलंका के बल्लेबाज़ को मैदान में टिकने नहीं दिया। मोहम्मद सिराज ने 7 ओवरों में 2 मेडल ओवर के साथ 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए। मोहम्मद शमी ने 5 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट गिराकर श्रीलंका को पानी पानी कर दिया। आख़िर में रविन्द्र जडेजा ने 19 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए 4 गेंदों में 4 रन देकर आखिरी विकेट अपने नाम किया। भारत ने पर श्रीलंका 302 रनो की बहुत बड़ी अंतर से जीत दर्ज की।

Share This Article