अब बस एक ही क्लिक में Gmail से सारे Bulk Messages हो जाएंगे delete, जाने क्या है तरीका - News4u36

अब बस एक ही क्लिक में Gmail से सारे Bulk Messages हो जाएंगे delete, जाने क्या है तरीका

Mkyadu
3 Min Read
How to delete gmail bulk message?

How To Delete Gmail bulk messages: गूगल अपने सभी यूजर्स को gmail bulk message डिलीट करने का ऑप्शन देता है. लेकिन पहले बल्क मैसेज डिलीट करने का ऐसा कोई ऑप्शन नहीं था. लेकिन गूगल ने अब सभी इमेल को एक साथ हटाने का ऑप्शन पेश किया है।

Google सभी को गूगल अकाउंट के लिए फ्री 15GB स्टोरेज देता है.जिसके आप फोटो, ईमेल और गूगल ड्राइव आदि फाइल्स को स्टोर कर पाते हैं. लेकिन कई यूजर्स के पास ढेरो मेल्स आते हैं, जिससे स्टोरेज जल्दी फुल हो सकता है।

फूल स्टोरेज को फिर हासिल करने के लिए यूजर्स को गैर जरूरी मैसेज हटाने को कहा जाता है.पहले बल्क मैसेज को डिलीट करने का ऑप्शन नहीं था. लेकिन Google अब सभी bulk message को हटाने का ऑप्शन पेश कर रहा है. इससे यूजर्स को सभी मैसेज बस एक ही क्लिक में हटाने का ऑप्शन मिलेगा।

Gmail में बल्क ईमेल डिलीट करने का तरीका (How to bulk delete message in Gmail)

1: सबसे पहले जीमेल ब्राउजर पर ओपन कर लॉगइन कर लें.

2: अब इनबॉक्स के टॉप पर चेकबॉक्स पर क्लिक करते ही. सभी मेल्स नजर आएंगे

3: Select all X conversations in Primary को सिलेक्ट कर लें.इससे सभी मेल्स सिलेक्ट हो जाएगा.चाहे वह मेल कितना भी पुराने हों.

स्टेप 4: जो मैसेज आपने डिलीट किया हैं,वो सारे डिलीट कैन में चले जाएंगे,

स्टेप 5: यही तरीका आप प्रमोशन और सोशल कैटेगरी के लिए भी अपना सकते हैं।

यदि आप नाम व समय के साथ बल्क मैसेज को डिलीट करना चाहते हैं तो ये स्टेप्स फॉलो करें-(If you want to delete bulk message with name and time then follow these steps)

1: पहले Gmail ओपन करें सर्च बार में search query टाइप कर: वहां सेंडर नेम या फिर टाइम को फिल कर दें. एक क्लिक करते ही उस टाइम के सारे मैसेज डिलीट हो जाएंगे.

2: इनबॉक्स के टॉप में चेकबॉक्स पर क्लिक करिए. अब उन सारे मेल्स को सिलेक्ट कर ले जो की आपके सर्च से मेल खाते हैं.

3: जैसे ही डिलीट बटन पर क्लिक करेंगे सारे मेल्स हट जाएंगे. अगर आपसे कोई ऐसा मेल डिलीट हो गया है,जिसे आप डिलीट नहीं करना चाहते थे, तो ट्रैश फोल्डर से उसे फिर से रिस्टोर कर सकते हैं.

Share This Article
Leave a comment