Honey Singh divorce: हनी सिंह और शालिनी का हुआ तलाक,12 साल बाद अलग हुए कपल - News4u36

Honey Singh divorce: हनी सिंह और शालिनी का हुआ तलाक,12 साल बाद अलग हुए कपल

Mkyadu
2 Min Read
Honey Singh divorce

..

अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सिंगर हनी सिंह सुर्खियों में हैं ।उनके 12 साल के शादीशुदा लाइफ में अब खटास आ चुका है । हनी सिंह का अपनी पत्नी शालिनी से तलाक (Honey Singh divorce) हो गया है।

खबर थी की पिछले काफी समय से हनी सिंह और उनकी वाइफ शालिनी के बीच अनबन की खबरे थी,हनी सिंह पर शालिनी ने कई गंभीर आरोप भी लगाए थे,जिसकी वजह से ही यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया था।

शालिनी ने कहा था कि उनके पति हनी सिंह उनको शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ना देते हैं,साथ ही उनपर घरेलू हिंसा का भी आरोप लगाया।

कोर्ट ने इसकी सुनवाई के बाद दोनों को फिर से साथ रहने की बात कही थी,किंतु दोनों ने ही मना कर दिया और तलाक को रजामंदी दे दी,फिर दोनों का तलाक (Honey Singh divorce)हो गया.

दिल्ली की एक कोर्ट ने भी हनी सिंह और शालिनी के तलाक पर मुहर लगा दी है। हर्जाने के तौर पर हनी सिंह से शालिनी तलवार ने 10 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग रखी। जिसे घटाकर अब सीधे 1 करोड़ कर दिया गया है। दोनों इस राशि पर राजी भी है। ऐसे में सिंगर अब सिर्फ 1 करोड़ रुपए अपनी एक्स वाइफ को देंगे।

Share This Article