लाइव कॉन्सर्ट में फैन ने Arijit Singh को थमाई पासबुक, सिंगर का रिएक्शन हो गया वायरल - News4u36

लाइव कॉन्सर्ट में फैन ने Arijit Singh को थमाई पासबुक, सिंगर का रिएक्शन हो गया वायरल

Mkyadu
2 Min Read
Arijit Singh

बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर Arijit Singh अपनी गायकी  और सादगी से फैंस के दिल को छूने में माहिर हैं,वे अपने गानों से समा बांध देते हैं।

अरिजीत सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं।और इसकी वजह है उनका हालिया गाना, जो की उन्होंने सलमान खान की आने वाली दमदार फिल्म ‘टाइगर 3’ के लिए गाया है।

वहीं एक्टर रणबीर कपूर की मूवी ‘एनिमल’ का गाना सतरंगा भी लोगो को पसंद आ रहा है, इसी बीच अब सिंगर के एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान का वीडियो सामने आया है, जो की अब ट्रेंड में है।वीडियो में एक फैन की अलग ही दीवानगी देखने को मिल रही है।

Arijit Singh के प्रति उनके फैन की अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है, क्योंकि सिंगर की सादगी ही उन्हें बाकी कलाकारों से अलग बनाती है,और यही वजह है कि Arijit Singh सभी के पसंदीदा कलाकार हैं।

हालही में एक कॉन्सर्ट में शख्स ने उनको पासबुक थमा दिया,जिसे देख सिंगर कहते हैं कि ये तो पासबुक है।और वो हंस पड़ते हैं और फैन को उनका पासबुक वापस करते हैं।

वायरल वीडियो में सिंगर के सभी फैंस उनको खूब चीयर्स करते दिख रहे हैं, Arijit Singh भी फैंस के प्यार  से सराबोर होकर खुश नजर आए

सलमान से खत्म हुई मतभेद

बता दें, सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच कई साल से मतभेद की खबरे थी, जिसके बाद अब दोनों आपसी खटास भूलकर साथ आए हैं । सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ के लिए Arijit Singh ने अपनी आवाज में गाना दिया है।

Share This Article