सरकारी अस्पताल में महिला जज श्वेता सिह(Shweta Singh)ने कराया अपना प्रसव,पेश की मिसाल… - News4u36

सरकारी अस्पताल में महिला जज श्वेता सिह(Shweta Singh)ने कराया अपना प्रसव,पेश की मिसाल…

Mkyadu
2 Min Read
Civil judge Shweta Singh

उत्तरप्रदेश की गर्भवती सिविल जज श्वेता सिह(Shweta Singh) और पति सिविल जज प्रभात कुमार ने लोगो को सरकारी अस्पताल अपने बच्चे प्रसव करा संदेश दिया है कि, निजी अस्पतालों के सामान सरकारी अस्पताल भी अच्छे है और खर्चा भी कम है।
गर्भवती सिविल जज श्वेता सिंह(Shweta Singh) ने अपना प्रसव सरकारी अस्पताल में करवाया लोगो को जागरूक भी किया निजी अस्पतालों की तुलना सरकारी अस्पताल में भी इलाज अच्छा अच्छा होता है और खर्चा भी कम लगता है।

अधिकांश लोग अपना उपचार निजी अस्पतालों में ही करवाना पसंद करते है क्योंकि उनको लगता है कि सरकारी अस्पताल में वो संसाधन नहीं जो निजी अस्पतालों में तुरन्त आवश्यकतानुसार उपयोग मे लाया जा सके।

ज्यादातर मध्यमवर्गीय और उच्च वर्गीय लोग अपना उपचार निजी अस्पतालों में ही करवाना पसंद है जिससे उनको सही उपचार और समय मे इलाज हो पाए।

गर्भवती जज का सरकारी अस्पताल में हुआ प्रसव(Pregnant judge delivered in government hospital)


गर्भवती सिविल जज श्वेता सिंह(Shweta Singh) और पति सिविल जज प्रभात कुमार ने बताया है कि उन्होने निजी अस्पतालों में ना जाकर सरकारी अस्पताल में ही प्रसव का निर्णय किया और सिविल जज श्वेता ने शहर के 100 बेड वाले सरकारी अस्पताल में स्वस्थ और सुरक्षित नवजात शिशु को जन्म दिया। जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ है।

जिला अधिकारी ने की तारीफ

फिरोजाबाद जिले के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नवीन जैन ने कहा है कि जिला अस्पताल में सुविधाए अच्छी है और प्रसव का खर्चा भी नहीं लगता। ऐसे में लोगो के बीच मिशाल कायम किए है, जज दंपत्ति ने सरकरी अस्पताल में प्रसव करा कर।

TAGGED: ,
Share This Article