Wagh Bakri Tea Owner Death: नहीं रहे वाघ बकरी चाय के मालिक पराग देसाई ,कुत्ते ने किया था हमला.. - News4u36

Wagh Bakri Tea Owner Death: नहीं रहे वाघ बकरी चाय के मालिक पराग देसाई ,कुत्ते ने किया था हमला..

Mkyadu
1 Min Read
Parag Desai

Parag Desai Death:पिछले सप्ताह पराग देसाई को गिरने से चोट आई थी जिससे उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ और अब उनका निधन हो गया है।

Parag Desai Death: 49 साल की उम्र में वाघ बकरी चाय समूह के कार्यकारी निदेशक Parag Desai का निधन हो गया.

सोशल मीडिया पर कंपनी ने इसकी जानकारी साझा की है. पिछले सप्ताह ही वे गिर गए थे उसी दौरान उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ और बीते रविवार को अस्पताल में उन्होंने दम तोड दिया।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कंपनी ने कहा, “गहरे दुख के साथ, हम अपने प्रिय Parag Desai के निधन की सूचना देते हुए बेहद दुखी हैं.”खबर अनुसार, Parag अपने आवास के बाहर ही गिर गए थे जिससे उनको गंभीर चोटे आई थी,उसी का अस्पताल में इलाज जारी था।

ये दर्दनाक हादसा तब हुआ जब स्ट्रीट डॉग्स ने उनपर हमला कर दिया था. वे वाघ बकरी टी ग्रुप के बोर्ड के दो कार्यकारी निदेशकों में से एक थे,जो की ग्रुप की मार्केटिंग,सेल्स,एक्सपोर्ट डिपार्टमेंट का नेतृत्व कर रहे थे. वे एक टी टेस्टिंग एक्सपर्ट भी थे.

Share This Article