Virat Kohli Most Run in ODI: विराट ने जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ा,अब कोहली अपनी विराट उपलब्धि के लिए बस तीन कदम दूर.. - News4u36

Virat Kohli Most Run in ODI: विराट ने जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ा,अब कोहली अपनी विराट उपलब्धि के लिए बस तीन कदम दूर..

Mkyadu
3 Min Read
Virat Kohli most ODI runs

Virat Kohli Most Run in ODI: मौजूदा World Cup में अब तक खेले गए 5 मैचों में विराट के बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक निकल चुके हैं.

पाकिस्‍तान के अलावा कोहली अन्‍य सभी मैचों में भारत की जीत के सूत्रधार रहे हैं.अब उन्होंने अपनी लाजवाब पारी से सर्वाधिक वनडे रन बनाने के मामले में सनथ जयसूर्या के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।

World Cup 2023 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ भारत की डूबती नैया को विराट कोहली ने संभाला,लेकिन वे महज 5 रन से शतक लगाने से चूक गए. किंग कोहली यदि शतक जमा लेते तो वे मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक 49 वनडे शतक के रिकॉर्ड की बराबरी में आ जाते.

टारगेट चेज करने के दौरान भारत को जितने रनों की दरकार थी उतने ही रन विराट को भी अपनी सेंचुरी लगाने के लिए चाहिए थे.लिहाजा इसी हड़बड़ी में वे अपना विकेट गवां बैठे।

हालांकि इसके बाद भी किंग कोहली ने एक रिकॉर्ड ध्वस्त किया है.उन्होंने श्रीलंका के दिग्‍गज क्रिकेटर सनथ जयसूर्या के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ आतिशी पारी के बाद वनडे क्रिकेट के इतिहास में अब किंग कोहली के 13,437 रन हो चुके हैं.

विराट ने 50 ओवरों के फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में श्रीलंकाई दिग्गज क्रिकेटर सनथ जयसूर्या को 7 रन से पीछे छोड़ा है।साथ इस सूची में चौथे स्‍थान पर अपना कब्जा जमाया है।वहीं, अब जयसूर्या 5वें स्‍थान पर जा पहुंचे हैं।

विराट की 95 रन की पारी ने भारत को शानदार जीत दिलाई.इसी के साथ भारत अब पॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद है।

अब अगला रिकॉर्ड किसका?

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्गज बल्‍लेबाज रिकी पोंटिंग तीसरे पायदान पर हैं. अपने करियर में उन्‍होंने 13,704 रन बनाए थे.अब पोंटिंग से विराट बस 267 रन पीछे हैं।

लीग स्‍तर पर World Cup2023 में भारत ने अभी सिर्फ पांच ही मैच खेले हैं. जहां उसे अभी और चार मैच खेलना है. इस जीत के बाद भारत सेमीफाइनल के काफी करीब पहुंच गया है।

यदि बाकी बचे हुए मैचों में किंग कोहली 267 रन मार लेते हैं तो वे 2 बार के World Cup विजेता कप्‍तान को पीछे छोड़ देंगे।

वहीं सर्वाधिक रन बनाने की इस लिस्ट में नंबर-2 पर 14,234 वनडे रनों के साथ श्रीलंका के स्टार क्रिकेटर कुमार संगाकारा तथा 18,426 रनों के साथ मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर का पहले स्थान पर दबदबा है।

Share This Article