Reel की दीवानगी में लड़के के हो गए टुकड़े, कैमरे में कैद हुआ मौत का खौफनाक मंजर.. - News4u36

Reel की दीवानगी में लड़के के हो गए टुकड़े, कैमरे में कैद हुआ मौत का खौफनाक मंजर..

Mkyadu
3 Min Read

पिछले कुछ समय से युवाओं में रील या शॉर्ट्स वीडियो बनाने का क्रेज तेजी से बढ़ गया है. लाइक्स और फॉलोवर के चक्कर में युवक-युवतियां कई अतरंगी चीजे भी करते है।

कुछ तो अपनी जान को ही जोखिम में डाला लेते हैं, उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से रील बनाने का ऐसा ही एक मामला सामने आया है.

16 year old youth dies after being hit by train while making reels in Barabanki, Uttar Pradesh

एक 16 वर्षीय युवक की रील (REEL) के वजह से जान चली गई. ट्रेन की चपेट में आने से उसका शरीर छोटे छोटे टुकड़ों में बट गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लिया और मृतक के परिजनों को उसकी सूचना दी. परिजनों को भी इस घटना ने गहरा धक्का पहुंचाया. पुलिस युवक के कुछ दोस्तों से पूछताछ कर रही है. इसी बीच लड़के की मौत से पहले का एक वीडियो भी सामने आया है. 

जहांगीराबाद कस्बे के टेरा दौलतपुर गांव में सैलून की शॉप चलाने वाले मुन्ना का 16 वर्षीय बेटा फरमान अपने 3 दोस्त नादिर, शोएब और समीर के साथ गुरुवार के दिन बारावफात का जुलूस देखने शाहपुर जा रहा था. इसी दौरान वह दामोदरपुर गांव के पास ही एक रेलवे क्रॉसिंग पर रील बनाने पहुंच गया. रील उसका एक दोस्त बना रहा था.

ट्रेन से हो गया हादसे का शिकार

फरमान ने अपने दोस्त को स्लो मोशन वाली रील बनाने को कहा और खुद डाउन-लाइन से सटकर धीरे-धीरे चल रहा था. लेकिन वह मुश्किल से 7 सेकंड बस चल पाया होगा कि, पीछे से दरभंगा से आती हुई ट्रेन ने उसे चपेट मे ले लिया,हादसा इतना खतरनाक था की उसके शरीर के टुकड़े हो गए. उसकी मौत से चंद सेकेंड पहले का वीडियो मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।

शोर मचाने पर जुटे पास के लोग

इसके बाद उसके तीनों दोस्तों शोर मचाने लगे. शोर सुनकर आस पास लोगो की भीड़ लग गई. फिर पुलिस और जीआरपी को इसकी सूचना दी.

 मृतक के दोस्तों से पुलिस कर रही है पूछताछ

मृतक फरहान के साथ घटना के समय मौजूद दोस्तों से पुलिस पूछताछ कर रही है. मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा डैबल स्कूल में कक्षा-8 का छात्र था. बारावफात की वजह से स्कूल में छुट्टी थी. इस के चलते वह अपने कुछ दोस्तों के साथ जुलूस देखने गया था. हमें इसकी जानकारी नहीं है कि वो रेलवे ट्रैक के पास कैसे पहुंचकर रील बनाने लगा.

Share This Article
Leave a comment