What Is Jio Space Fiber: jio के द्वारा एक नई टेक्नोलॉजी को लॉन्च किया गया है. यह टेक्नोलॉजी `जियो स्पेस फाइबर`है, जो की सैटेलाइट बेस्ड गीगा फाइबर टेक्नोलॉजी है,इससे फाइबर केबल के माध्यम से इंटरनेट की मुश्किल इलाकों में भी हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध होगी।
पूरे देश में Jio Space Fiber की सुविधा कम कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा. दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे IMC (India Mobile Congress) में आकाश अंबानी के द्वारा इस टेक्नोलॉजी के बारे में पीएम मोदी को इसकी जानकारी दी गई।
कैसे काम करता है Jio Space Fiber ?(How does Jio Space Fiber work?)
यह एक सैटेलाइट-बेस्ड सर्विस है जिसमे सैटेलाइट्स के जरिए इंटरनेट की पहुंच प्रदान करी जाती है. इस नए सर्विस से ऐसे क्षेत्रों में भी इंटरनेट पहुंचेगी जहां पर फाइबर केबल के जरिए इंटरनेट पहुंचाने में मुश्किल होता है।
Jio Space Fiber के सभी ग्राहकों को इसके उपयोग के लिए एक उपग्रह डिश व एक वाई-फाई राउटर की जरूरत होगी. सैटेलाइट डिश, सैटेलाइट से सिग्नल पाकर वाई-फाई राउटर उस सिग्नल को मोबाइल फोन , लैपटॉप तथा अन्य उपकरणों तक पहुंचाने में मदद करेगा।
Jio Space Fiber के फायदे क्या है?(What are the benefits of Jio Space Fiber?)
इससे उन सुदूर क्षेत्रों में भी इंटरनेट की पहुंच हो सकेगी जहां फाइबर केबल द्वारा इंटरनेट पहुंचाना कठिन होता है।
किन जगहों पर स्थापित हुआ
भारत के चार दूरदराज वाले क्षेत्रों में रिलायंस जियो ने अपनी नई सैटेलाइट-आधारित ब्रॉडबैंड सेवा ‘Jio Space Fiber ‘ को उपलब्ध कराया है.
और वे इलाके हैं छत्तीसगढ़ का कोरबा, गुजरात का गिर नेशनल पार्क, असम का ओएनजीसी-जोरहाट,उड़ीसा का नबरंगपुर आदि शामिल है.
Jio Space Fiber रिलायंस जियो की कनेक्टिविटी पोर्टफोलियो की तीसरी सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी है. जियो फाइबर तथा जियो एयर फाइबर के बाद ये उनकी तीसरी टेक्नोलॉजी है जो भारत के हर एक इलाके में इंटरनेट की पहुंच सुनिश्चित करेगी।
दूरदराज के सूदूर क्षेत्रों में ब्राडबैंड कनेक्टिविटी पहुंचाने के लिए रिलायंस जियो SES कंपनी के उपग्रहों का उपयोग करेगी।
SES यह एक इंटरनेशनल सैटेलाइट सर्विस प्रोवाइडर है. जिसके सैटेलाइट्स के इस्तेमाल से ही Jio Space Fiber देश के हर क्षेत्र में हाई-स्पीड इंटरनेट प्रदान करेगी।