Irfan Pathan danced with Rashid Khan: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराया,जीत की खुशी में राशिद खान संग इरफान पठान भी झूमे.. - News4u36

Irfan Pathan danced with Rashid Khan: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराया,जीत की खुशी में राशिद खान संग इरफान पठान भी झूमे..

Mkyadu
2 Min Read
Rashid Khan Irfan Pathan

विश्व कप (World Cup 2023) में पाकिस्तान को करारी हार झेलनी पड़ी है. बाबर आजम (Babar Azam) की टीम अफगानिस्तान के सामने नतमस्तक हो गई.

अफगानिस्तान की जीत के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान भी राशिद खान के साथ पाकिस्तान को हराने की खुशी में डांस करते नजर आए।

वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में टीम इंडिया ने भले ही जीत का पंजा लगाया हो, लेकिन असल वाहवाही तो अफगानी टीम लूट रही है।

मेगा इवेंट के दूसरे हफ्ते में ही इस टीम ने इंग्लैंड को हराकर सभी को चौका दिया था, अब पाकिस्तान को बुरी तरह से रौंदकर अपनी ताकत दिखाई है।

अफगानी फैंस का चेपॉक स्टेडियम में तगड़ा शोर देखने मिला. चूंकि World Cup भारत में है तो भारतीय फैंस ने भी इस रोमांचक मैच का खूब लुत्फ उठाया. उन्हीं में से एक पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इरफान पठान भी हैं जो की पाकिस्तान की हार से खुशी से झूम उठे।

कमेंट्री बॉक्स में इरफान पठान ने इस पूरे मैच का खूब आनंद उठाया, और अफगानिस्तान के द्वारा 8 विकेट से पाकिस्तान को पटखनी देने पर वे भांगड़ा करते नजर आए.

स्टार स्पिनर राशिद खान और इरफान पठान जमकर झूमते दिखे( Irfan Pathan danced with Rashid Khan) उसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

पाकिस्तान की गेंदबाजी का निकला दम(Pakistan’s bowling proved ineffective)

पाकिस्तान ने ठीक ठाक बल्लेबाजी करते हुए 283 रन का लक्ष्य रख अफगानी टीम के सामने रखा, लेकिन गेंदबाजी थोड़ी फीकी पड़ गई. पेसर्स से स्पिनर्स तक सभी की गेंदबाजी में धार नजर नहीं आई।

शाहीन अफरीदी और हसन अली को ही 1-1 सफलता मिल पाई,जबकि स्पिनर्स एक भी विकेट नहीं ले पाए.इसी का परिणाम रहा की अफगान टीम 8 विकेट से पाकिस्तान को धूल चटाने में कामयाब रहा।

Share This Article