Virat नहीं है कोई फिनिशर, विराट पर ये क्या बोल गए गौतम गंभीर ... - News4u36

Virat नहीं है कोई फिनिशर, विराट पर ये क्या बोल गए गौतम गंभीर …

Mkyadu
2 Min Read
Virat Kohli

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के न्यूजीलैंड के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में विराट शतक लगाने से चूक गए, लेकिन उनके 95 रन की अहम पारी ने भारत की झोली में जीत डाल दी।

IND vs NZ के तगड़े मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर World Cup points table में पहले स्थान पर अपना कब्जा जमाया है. इसी बीच पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर ने विराट को फिनिशर कहने पर अपनी आपत्ति जताई है।

पांचवी जीत के साथ भारत के 10 अंक हाे गए हैं. इस बीच गौतम गंभीर ने कोहली के फिनिशर वाले रोल पर अपनी आपत्ति जताई है.साथ ही उन्हें एक खास नाम दिया है.

कोहली आईसीसी टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 पारियों में 3 अर्धशतक और एक शतक के जरिए 354 रन बना चुके हैं. वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के लिस्ट में टॉप पर हैं

पहले बैटिंग करते हुए न्यूज़ीलैंड ने 273 रन बनाए.भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को घुटनो पर ला दिया था.जिसके बाद 48 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर भारत ने टारगेट चेज कर लिया।

जीत के बाद गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि ओपनर बल्लेबाज भी फिनिशर हो सकता है. जो जीत का आखिरी रन बनाता है,वह फिनिशर होता है,इस स्थिति में आप नंबर-3, नंबर-4 और निचले क्रम के बैटर को भी फिनिशर कह सकते हैं।

विराट के लिए गौतम ने कहा कोहली मास्टर चेजर हैं. यानी वे मुकाबला जीतने के लिए आखिर तक क्रीज पर डटे रहते हैं.

Share This Article