लड़की के फोन रिचार्ज के चक्कर में कर्जदार हुआ बॉयफ्रेंड,लिख डाला दर्द भरा सॉन्ग.. - News4u36

लड़की के फोन रिचार्ज के चक्कर में कर्जदार हुआ बॉयफ्रेंड,लिख डाला दर्द भरा सॉन्ग..

Mkyadu
0 Min Read
Insta Viral video

Viral Karza Song Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक गाना खूब सुर्खियों में है यह गाना ‘एक ऐसी लड़की थी…’ गाने की याद जरूर दिलाएगी।

लेकिन जब लिरिक्स पर ध्यान देंगे तो पाएंगे कि यह तो उस प्रेमी का दर्द है जो की अपनी प्रेमिका के फोन रिचार्ज कराने के चक्कर में कर्ज में डूब गया।

दरअसल, एक आशिक अपनी प्रेमिका के प्यार में इस कदर डूब गया की वह उसके फोन में इतनी बार रिचार्ज करवा चुका है की वह कर्जे में डूब गया।

इसी दर्द में उसने एक गीत लिखा है। यह गीत सिंगर कुमार सानू के सुपरहिट सॉन्ग ‘एक ऐसी लड़की थी…’ वाले सुरीले अंदाज में ही गाते हुए एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

गाना अब इंटरनेट पर गदर काट रहा है। जी हां, दर्दीले आशिक का ये गाना वायरल हो गया है।

बहुत से यूजर्स तो गाना सुन ठहाके लगाने पर मजबूर हो गए हैं, एक व्यक्ति ने इसपर रिएक्शन देते हुए कहा – दिलवाले तो बहुत से देखे हैं, लेकिन जो लड़कियों का फोन रिचार्ज करने के कर्ज में पागल हो जाए ऐसे दिलवाले को पहली बार देखा है!

Share This Article