Asian Games2023 के एशियाई खेल में भारतीय खिलाड़ियों ने लहराया तिरंगा,जीते 107 पदक,प्रधानमंत्री मोदी करेंगे भेंट। - News4u36

Asian Games2023 के एशियाई खेल में भारतीय खिलाड़ियों ने लहराया तिरंगा,जीते 107 पदक,प्रधानमंत्री मोदी करेंगे भेंट।

Mkyadu
1 Min Read
 भारत हांगझोऊ एशियाई खेलों में भारत के खिलाड़ीयो ने 28 स्वर्ण समेत 107 पदक जीतकर चौथे स्थान पर रहा। एशियाई खेलों मे अब तक का भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा हैं।


भारत ने चीन के हांगझोऊ एशियाई खेलों में 28 स्वर्ण समेत रिकॉर्ड 107 पदक जीते, जिसमे 28 सोना, 38 रजत,41 कांस्य। चीन 360 , दक्षिण कोरिया 183 व जापान 177 के बाद भारत पदक तालिका मे चौथे स्थान पर रहा।

 
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर आने वाले समय में अन्य खेलो के लिए खिलाड़ियों का उत्शहवर्धन करेगें ।प्राप्त उपलब्धि के लिए बधाई देने के साथ भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी देंगे।

पीएमओ ने बताया कि कार्यक्रम में भारतीय दल में शामिल सभी खिलाड़ी, उनके कोच, भारतीय ओलंपिक संघ के अधिकारी, राष्ट्रीय खेल महासंघों के प्रतिनिधि और खेल मंत्रालय के अधिकारी भाग लेंगे।

एशियाई खेलो मे भाग लेकर लौटे खिलाड़ियों के दल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अक्टूबर (मंगलवार) मुलाकात करेंगे। 

 
पीएमओ कि ओर से जारी बयान के अनुसार मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में पीएम नरेंद्र मोदी शाम 4:30 को खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे ।
Share This Article
Leave a comment