चुलबुली एक्ट्रेस Shehnaaz Gill अपनी फिल्म “थैंक यू फॉर कमिंग”को लेकर सुर्खियों में है,लेकिन इसी बीच उनके सभी फैंस को तगड़ा झटका लगा है,अभिनेत्री शहनाज अस्पताल में भर्ती है,आइए जानते हैं पूरी खबर…
Shehnaaz Gill अस्पताल में भर्ती है,ये जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर लाइव आकर दी है,और बताया है कि उन्हें असल में क्या हुआ है।
अचानक से अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को अस्पताल में भर्ती देख फैंस भी थोड़े परेशान हैं और वे प्रार्थना कर रहे हैं कि Shehnaaz जल्द से जल्द ठीक हो जाए।
क्या हुआ Shehnaaz Gill को?(What happened to Shehnaaz Gill?)
दरअसल,शहनाज ने खुद सोशल मीडिया के जरिए यह अपडेट दिया है कि वह अस्पताल में है और उन्हें क्या हुआ है। शहनाज कहती नज़र आ रही है कि – वक्त सभी का आता है,मेरे साथ भी कुछ वही हुआ,दोस्तो अब मैं ठीक स्वस्थ हूं,मैने सैंडविच खाया था,जिसे मुझे फूड इन्फेक्शन हो गया था।
Anil Kapoor ने भी की थी तारीफ
बीते 6 अक्टूबर को थैंक यू फॉर कमिंग फिल्म रिलीज हुई,जिसमे भूमि पेडणेकर,अनिल कपूर शहनाज गिल जैसे स्टार्स ने काम किया है।
वहीं जब Shehnaaz Gill जब लाइव आई थी तो Anil Kapoor ने भी उसमे कॉमेंट कर अभिनेत्री की तारीफ करते हुए कहा – तुम मुमताज की तरह हो,अगली मुमताज।सभी तुम देख और पसंद कर रहे हैं।
Get well soon ShehnaazGill is in Hospital 🥺💔#ShehnaazGiIl #shehnaazkaurgill #Shehnaazians #ShehnaazKaurGiII #ShehnaazGallery pic.twitter.com/CKANiBIWex
— Asmakhan (@zoyakhan9948a) October 9, 2023