स्वामी आत्मानंद स्कूलों में होगी 71 संविदा शिक्षकों की भर्ती, 4 अक्टूबर तक कर पाएंगे आवेदन.. - News4u36

स्वामी आत्मानंद स्कूलों में होगी 71 संविदा शिक्षकों की भर्ती, 4 अक्टूबर तक कर पाएंगे आवेदन..

Mkyadu
2 Min Read

 छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जल्द ही संविदा पर शिक्षकों की भर्ती ली जाने वाली है,राजधानी में कई जगह संचालित हो रहे स्वामी आत्मानंद स्कूलों में ये भर्ती होगी,आइए जानते हैं पूरी खबर…

71 contractual teachers will be recruited in Swami Atmanand schools, they will be able to apply till October 4..

Jobs In Raipur: जिले में कई जगह संचालित हो रहे स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में संविदा शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन शुरू कर दिया गया हैं। इक्षुक अभ्यर्थी 4 अक्टूबर तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी और अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट https://raipur.gov.in पर देखा जा सकता हैं।

 शिक्षकों का सिलेक्शन मेरिट सूची के आधार पर तय होगा। जिसमे व्याख्याता पद हेतु 12वीं, यूजी और पीजी के प्राप्तांकों को आधार बनाए जाएंगे। वहीं शिक्षक पदों के लिए 10वीं, 12वीं और स्नातक तथा बाकी अन्य पदों के लिए दसवीं व बाहरवीं में मिले अंकों को आधार बनाया जाएगा।

 एक ही पद के लिए आवेदन करें अभ्यर्थी

इस संविदा भर्ती के माध्यम से गणित, भौतिकी, वाणिज्य, सामाजिक विज्ञान,अंग्रेजी,विज्ञान विषय के लिए शिक्षकों की भर्ती होगी,जो भी अभ्यर्थी हैं वे सिर्फ एक ही पद के लिए ही आवेदन कर पाएंगे,यदि वे एक से अधिक पदों पर आवेदन करेंगे तो उनका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।

5 नए व 22 पुराने स्कूलों में ली जा रही भर्ती

जिले के 5 नए तथा 22 पुराने स्कूलों पर व्याख्याता, प्रधान पाठक, शिक्षक, सहायक शिक्षक,व्यायाम शिक्षक, सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला और सहायक ग्रेड-3 सहित कुल 71 पदों के लिए वेकेंसी निकली है।

Share This Article
Leave a comment