सेखी बघारने वाले चीन की हुई घोर बेइज्जती, जब Neeraj Chopra ने तोड़ा उनका घमंड... - News4u36

सेखी बघारने वाले चीन की हुई घोर बेइज्जती, जब Neeraj Chopra ने तोड़ा उनका घमंड…

Mkyadu
1 Min Read

Asian Games: चीन के हांगझाऊ शहर में आयोजित हो रहे 19वें एशियन गेम्स 2023 की शुरुआत तो काफी भव्य अंदाज में हुई थी,लेकिन 11वें दिन के खेल में जैवलिन थ्रो के दौरान भारी लचर व्यवस्था नजर आई।

19th asian games hangzhou 2023

भारत के गोल्डन बॉय Neeraj Chopra ने 19th asian games hangzhou 2023 में कमाल कर दिया। उन्होंने सबसे ज्यादा 88.88 मीटर दूर तक भाला फेंककर भारत को स्वर्ण पदक का तमगा जिताया। 

Neeraj Chopra के एक थ्रो को तकनीकी खामी बताकर उसे रिजेक्ट कर दिया गया,लेकिन फिर भी नीरज ने अपना बेस्ट प्रदर्शन कर भारत का मान बढ़ाया।

भारत के ही दूसरे खिलाड़ी किशोर जेना(Kishore jena) ने भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए 87.54 मीटर दूर तक भाला फेंकते हुए अपने साथी खिलाड़ी नीरज को कड़ी टक्कर दी वे दूसरे स्थान पर रहे और उन्होंने सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा जमाया।

यहां जाने पूरी खबर

Share This Article
Leave a comment