छत्तीसगढ़ के ठग की वजह से बुरे फंसे रणबीर कपूर, Ed ने एक्टर को भेजा समन... - News4u36

छत्तीसगढ़ के ठग की वजह से बुरे फंसे रणबीर कपूर, Ed ने एक्टर को भेजा समन…

Mkyadu
3 Min Read

एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों जहां अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर सुर्खियों में है, वहीं इसी बीच Ed ने उनको एक समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है,आइए जानते हैं पूरी खबर…

Ed sent summons to Ranbir Kapoor

Ed ने भेजा रणबीर कपूर को समन(Ed sent summons to Ranbir Kapoor)

 ‘महादेव बुक’ ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले की वजह से रणबीर कपूर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनसे पूछताछ के लिए हाजिर होने कहा है।

ED ने ये कार्रवाई ऑनलाइन एप महादेव से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क के खिलाफ भोपाल, मुंबई, कोलकाता समेत 39 शहरों में की थी। उन्होंने जांच में पाया की सट्टेबाजी का पैसा शेयर मार्केट में उपयोग हो रहा था। 

इतना ही नहीं कई फेमस फिल्मी सितारों के नाम भी इस मामले में जुड़ रहे हैं। सभी सितारों ने अवैध सट्टेबाजी करने वाले सौरभ चंद्राकर की शादी में परफॉर्मेंस दी थी। 

छत्तीसगढ़ के भिलाई के निवासी सौरभ चंद्राकर और उनके साथी रवि उप्पल दोनो भिलाई से दुबई जाकर ये ऑनलाइन सट्टेबाजी चलाते थे।

 पूरा मामला ‘महादेव बुक ऑनलाइन लॉटरी'(Mahadev Book Online Lottery)से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग का है।

इस दिन रनबीर कपूर से पूछताछ करेगी ED(ED will interrogate Ranbir Kapoor on this day)

अवैध सट्टेबाजी को लेकर ED एक्शन मोड में आ चुकी है,और महाठग सौरभ चंद्राकर की शादी में शामिल हुए सभी सेलेब्स को समन भेजना शुरू कर दिया है।रणबीर कपूर का नाम भी उन्ही स्टार्स में शामिल है। ED एक्टर से शादी में शामिल होने, परफॉर्म करने और उसका पेमेंट कैसा मिला जैसे कई अन्य सवाल 6 अक्तूबर को पूछ सकती है।

बता दें कि ये ‘महादेव गेमिंग-बेटिंग’ एक ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म है.जिसका प्रमोटर सौरभ चंद्राकर था उसी की शादी फरवरी में संयुक्त अरब अमीरात में हुई थी. 

शादी इतना भव्य अंदाज में हुआ था की उसमे 200 करोड़ से ज्यादा का खर्च किया गया था.उसी भव्य शादी के कुछ वीडियो भारतीय एजेंसियों को मिला है. इसके बाद जिन भी स्टार्स ने शादी में परफॉर्म किया था वे भी अब ED के निशाने पर आ चुके हैं।

Share This Article
Leave a comment