Prakash Raj ने गृहमंत्री Amit Shah को हिंदी बोलने पर किया ट्रोल,तो Kangana Ranaut ने एक्टर को लगाई फटकार - News4u36

Prakash Raj ने गृहमंत्री Amit Shah को हिंदी बोलने पर किया ट्रोल,तो Kangana Ranaut ने एक्टर को लगाई फटकार

Mkyadu
3 Min Read

 साउथ फिल्म के फेमस अभिनेता प्रकाश राज ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हिंदी में बयान देने पर सवाल उठाए है,जिसके बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक्टर को इसका कड़ा जवाब दिया।

Kangana Ranaut On Prakash Raj

दरअसल,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में हिंदी दिवस के मौके पर हिंदी भाषा का महत्व बताया, और हिंदी की बखान करते हुए उसे देश को एकजुट करने वाला कहा था. किंतु साउथ एक्टर प्रकाश राज को केंद्रीय मंत्री का बयान कुछ ठीक पसंद नहीं आया. 

और एक्टर ने अमित शाह के बयान पर सवाल खड़े कर दिए.किंतु एक्टर के इस तंज भरे सवाल का जवाब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी तीखे अंदाज में दिया।

 प्रकाश राज ने अमित शाह के बयान उठाया सवाल।

‘केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में हिंदी दिवस के मौके पर हिंदी भाषा का महत्व बताया, और हिंदी की बखान करते हुए उसे देश को एकजुट करने वाला कहा था. 

इसी बयान पर सवाल खड़े करते हुए एक्टर प्रकाश राज ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया

जिसमे उन्होंने ANI को टैग करते हुए लिखा, “ आप हिंदी बोलते हैं क्योंकि आप हिंदी जानते हैं…आप हमसे हिंदी बोलने के लिए कहते हैं क्योंकि आप…सिर्फ…हिंदी जानते हैं.स्टॉप हिंदी दिवस, स्टॉप हिंदी इम्पोजिशन, स्टॉप हिंदी हेगेमोनी.” 

You speak HINDI because you KNOW Hindi…YOU ask US to speak hindi because YOU…KNOW …ONLY …HINDI . #StopHindiDiwas #StopHindiImposition #StopHindiHegemony https://t.co/e08yzjb6i6

— Prakash Raj (@prakashraaj) September 14, 2023

कंगना रनौत ने एक्टर प्रकाश राज को लगाई फटकार

 बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को प्रकाश राज का ऐसा सवाल कुछ ठीक नहीं लगा और उन्होंने एक्टर के सवाल के जवाब में लिखा, ” मंत्री अमित शाह जी गुजराती हैं और उनकी मातृभाषा भी गुजराती है.”

प्रकाश राज पर भड़के फैंस

एक्टर प्रकाश राज का ऐसा पोस्ट पहली बार नहीं आया है, जब उनके किसी बयान से विवाद खड़ा हुआ हो,पहले भी कई बार वे बिना किसी कारण विवाद मोल ले चुके हैं,हालही में उन्होंने चंद्रयान 3 पर कुछ मजाकिया कॉमेंट कर दिया था। जिसके बाद सबने एक्टर को खूब ट्रोल किया।अब उन्होंने हिंदी भाषा पर थोड़ी नाराजगी दिखाते हुए स्टॉप हिंदी जैसे टैग उपयोग किए।

Share This Article
Leave a comment