ISRO वैज्ञानिक वलारमथी का निधन,अपने काउंडाउन गिनती से करती थी मिसाइल को विदा.... - News4u36

ISRO वैज्ञानिक वलारमथी का निधन,अपने काउंडाउन गिनती से करती थी मिसाइल को विदा….

Mkyadu
2 Min Read
ISRO scientist Valaramathi passed away, used to send off the missile by counting its countdown.

चंद्रयान 3 का सफल होना भारत के लिए सबसे हर्षित पल रहा,चंद्रयान की लॉन्चिंग के समय में सभी की निगाहें इसी पर टिकी थी,साथ ही उस आवाज पर भी सभी का ध्यान था,जो लॉन्चिंग के समय में काउंटडाउन गिनती करती थीं,लेकिन दुखद खबर है कि इसे आवाज देने वाली वैज्ञानिक का निधन हो गया है…

 चंद्रयान-3 मिशन की लॉन्चिंग के समय में, जो आवाज काउंटडाउन की गिनती के रूप में, लोगो के मन में उत्साह जगा रही थी, वह अब खामोश हो चुकी है। रविवार के दिन शाम को ISRO वैज्ञानिक वलारमथी का हार्ट अटैक आने से निधन हो गया। 

वैज्ञानिक तमिलनाडु के अरियालुर की रहने वालीं थी,उन्होंने राजधानी चेन्नई में अपनी आखरी सांस ली। भारत के हालही के मून मिशन में भी वलारमथी ने अपनी अनूठी आवाज से घोषणाएं की थी। उनके अचानक निधन से ISRO और देश को गहरा धक्का लगा है।

 बता दें 14 जुलाई को चंद्रयान 3 आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से लॉन्च हुआ था,उसी समय लॉन्चिंग काउंटडाउन की सुनाई देने वाली काउंडाउन गिनती को वलारमथी ने अपनी आवाज दी थी। चंद्रयान 3 मिशन 23 अगस्त 2023 को चांद पर सफलता पूर्वक लैंड करने में कामयाब रहा।

ISRO के अंतरिक्ष मिशन पर हर बार अपनी आवाज से लोगो की धड़कन बढ़ाने और उनमें उत्साह जगाने वाली आवाज अब कभी सुनाई नहीं देगी, ISRO वैज्ञानिक वलारमथी के निधन से सभी दुख जाता रहें हैं।

Share This Article
Leave a comment