Google मनाएगा अपना 25 वां जन्मदिन,जाने यह कैसे बना इंटरनेट की दुनिया का बेताज बादशाह.. - News4u36

Google मनाएगा अपना 25 वां जन्मदिन,जाने यह कैसे बना इंटरनेट की दुनिया का बेताज बादशाह..

Mkyadu
3 Min Read

 Google’s 25th Birthday: गूगल कल यानि 27 सितंबर को अपना 25 वां जन्मदिन मनाने वाला.आइए जानते हैं इसके पीछे की क्या है स्टोरी…

Google's 25th Birthday

Google Turns 25: Google वो नाम है जिससे सभी भली भांति परिचित हैं,इंटरनेट सर्च इंजन के रूप में गूगल सबसे बड़ा प्लेटफार्म है. दुनिया भर से कई करोड़ यूजर्स हर दिन इस सर्च इंजन का उपयोग करते हैं. Google के लिए 27 सितंबर का दिन खास है क्योंकि वह अपना 25वां जन्मदिन मनाएगा. 

 अपने जन्मदिन के खास मौके पर पहले की भांति कंपनी अपना डूडल अपडेट करेगी.एक समय गूगल की शुरुआत  महज एक रिसर्च प्रोजेक्ट के रूप में की गई थी, लेकिन अब के समय में Google क्या है हम अच्छी तरह से जानते हैं।

सितंबर साल 1998 में कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के Larry Page और Sergey Brin नाम के दो छात्रों ने गूगल की खोज की थी. दोनों ने पहले Google.stanford.edu एड्रेस पर इंटरनेट सर्च इंजन को बनाया था. 

इसे आधिकारिक रूप से लॉन्च करने से पहले Larry Page और Sergey Brin दोनो ने इसे Backrub नाम दिया लेकिन बाद में Google कर दिया गया.

Google क्यों है इतना पॉपुलर?

Google आज इतना जो पॉपुलर है उसकी वजह है क्लीन यूजर इंटरफेस और दूसरा बेहतर सर्च रिजल्ट.इन्ही के चलते कंपनी हर बार सफलता की ऊंचाई चढ़ती गई। 

कंपनी को जैसे-जैसे फंडिंग मिलती गई, हर बार उसने खुद को बेहतर करने के लिए नए-नए प्रोडक्ट और फीचर्स लॉन्च किए और सर्च इंजन की दुनिया में अपनी बादशाहत का सिक्का चलाया।

 GMail, YouTube समेत मोबाइल के लिए कई और एंड्राइड सिस्टम पेश कर Google ने बाजार में अपनी धाक जमाई, आज हम सभी इन्ही सर्विसेस का इस्तेमाल करते हैं.

 हाल ही में AI के दौर में गूगल ने भी खुद को अपडेट करते हुए Bard लॉन्च किया है जो की एक AI टूल है.

Google का Birthday कब है?

Google का Birthday पहले अलग-अलग तारीखों में मनाया जाता था. सबसे पहली बार 7 सितंबर को, फिर 8 और उसके बाद 26 सितंबर को गूगल का जन्मदिन मनाया गया।

 लेकिन आखिर में कंपनी ने 27 सितंबर को Google का जन्मदिन आधिकारिक तौर पर मनाने की घोषणा की क्योंकि इसदिन कंपनी ने अपने सर्च इंजन पर पेज सर्च नंबर का नया रिकॉर्ड कायम किया था. यानि की 1,2,3,4 आदि जो हमे गूगल पेज के सबसे नीचे नजर आता है।

Share This Article
Leave a comment