Delhi Metro में फिर से हंगामा भिड़ीं दो महिलाएं,अभद्र भाषा का हुआ प्रयोग.... - News4u36

Delhi Metro में फिर से हंगामा भिड़ीं दो महिलाएं,अभद्र भाषा का हुआ प्रयोग….

Mkyadu
2 Min Read

Two women clash again in Delhi Metro

दिल्ली मेट्रो में लगातार हो रहा विवाद रुकने का नाम ही नहीं ले रहे, कभी कोई रोमांस करता है तो कोई अश्लील हरकत,ऐसा ही कुछ न हो इसके लिए चेतावनी भी दी गई थी,लेकिन एक बार फिर से मेट्रो में दो महिलाओं के भिड़ने का वीडियो सामने आया है।

डीएमआरसी ने दिल्ली मेट्रो में नाच- गाना,विवाद और कोई भी गलत हरकत करने से मना करते हुए सख्त चेतावनी दी थी. क्योंकि पहले मेट्रो से कई गलत हरकत और अश्लील चीजों की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी, जिससे यात्रा कर रहे यात्रियों को परेशानी होने लगी थी,लेकिन फिर से एक और विवाद हो गया है, जहां ट्रेन में सफर कर रहे एक लड़का-लड़की की एक अन्य महिला से बहस हो जाता है।

‘तूने पागल कैसे कहा मुझे’

वीडियो में नजर आ रहा है की एक महिला खड़ी हुई है जबकि दो लोग लड़का और लड़की बैठे हुए हैं. महिला उन्हें शिफ्ट होने को कहती है जिसके बाद बहस शुरू हो जाता है,थोड़ी धक्का मुक्की के बाद वह चिल्लाने लगती है. 

महिला चिल्लाते हुए कहती है- तूने मुझे पागल कैसे कहा. लड़का भी तन जाता है और उससे भिड़ने लगता है और कहता है- तुझे नहीं कहा है. 

यहां देखें वीडियो

Share This Article
Leave a comment