Canada-India विवाद के बीच महिंद्रा ग्रुप ने कनाडा को दिया झटका....शेयर में मची उथल पुथल - News4u36

Canada-India विवाद के बीच महिंद्रा ग्रुप ने कनाडा को दिया झटका….शेयर में मची उथल पुथल

Mkyadu
3 Min Read

Canada और India के बीच मनमुटाव काफी बढ़ चुकी है,जिसके बाद से दोनो में बयानबाजी जारी है,लेकिन इसी बीच भारत के उद्योगपति ने कुछ ऐसा कर दिया है की जिससे  कनाडा को तगड़ा झटका लग सकता है। आइए जानते हैं ..

Anand Mahindra Canada

Canada-India : कनाडा धीरे धीरे आतंकियों का पनाहगार बन गया है, जहां पर आतंकी छिपे रहकर पंजाब का माहौल खराब करने की साजिश रचते है।लेकिन Canada के PM के बयान ने भारत और कनाडा के बीच तनाव की स्तिथि पैदा कर दी है।

जिसके बाद भारत ने भी कनाडा से नागरिकों की एंट्री पर सख्त लहजे में रोक लगा दी है। खालिस्तान के छिड़े इस विवाद में भारत सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है। वहीं उच्चायोग की तरफ से भी वीजा सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।इसी तनाव के माहौल में भारत के उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने Canada को एक बड़ा झटका दिया है।

अपने ऑपरेशन को बंद करने का फैसला

उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) की महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) कंपनी ने अपने ऑपरेशन को Canada से बंद करने की घोषणा की। 

बता दे कंपनी ने ऐलान किया है की वह Canada बेस्ड अपनी कंपनी रेसन एयरोस्पेस कॉरपोरेशन, कनाडा (Resson Aerospace Corporation,Canada) को वोंल्ट्री बेसिस पर बंद कर देगी। दरअसल एम एंड एंड की 11.18 फीसदी हिस्सेदारी रेसन एयरोस्पेस कॉरपोरेशन में थी।

अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा प्रभाव

वहीं महिंद्रा का ये ऐलान, ऐसे समय में आया है जब Canada-India के बीच गहमा गहमी का माहौल है।दोनो देशों में कूटनीतिक लड़ाई जारी है। ऐसे में सभी लोग आनंद महिंद्रा के फैसले को इस विषय से जोड़कर देख रहे हैं। लेकिन कंपनी का ये निर्णय वोंल्ट्री बेसिस पर लिया गया है।इस फैसले से कनाडा की अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ सकता है।

 शेयरों पर दिखा फैसले का असर

रेसन के लिक्वीडेशन से कंपनी को 4.7 कनाडा डॉलर मिलेंगे जो कि भारत के रुपए के हिसाब से लगभग 28.7 करोड़ रुपये है। रेसन कंपनी एग्रीकल्चर से जुड़े टेक सॉल्यूशन बनाने का काम करती है, महिंद्रा एंड महिंद्रा भी खेती से संबंधित प्रोडक्ट्स बनाती है। 

हालांकि महिंद्रा एंड महिंद्रा के फैसले का असर उनके शेयरों पर भी नजर आया। इस खबर के चलते स्टॉक एक्सचेंज पर महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्टॉक में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। शेयर 3.11 फीसदी या 50.75 रुपये की गिरावट के साथ 1583 रुपये पर आकर बंद हुआ।

Share This Article
Leave a comment