Akhil Mishra Death: नहीं रहे '3 इडियट्स' फिल्म के के एक्टर अखिल मिश्रा,पत्नी का हुआ रोरोकर बुरा हाल.. - News4u36

Akhil Mishra Death: नहीं रहे ‘3 इडियट्स’ फिल्म के के एक्टर अखिल मिश्रा,पत्नी का हुआ रोरोकर बुरा हाल..

Mkyadu
2 Min Read

बॉलीवुड के फेमस एक्टर अखिल मिश्रा के अचानक निधन से फिल्म जगत में शोक छा गया है, 58 वर्षीय एक्टर अपने घर की किचन में काम करने के दौरान गिर पड़े थे।

3 idiot's film actor Akhil Mishra passes away

दरअसल Akhil Mishra हैदराबाद में अपनी एक प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे। जब वे अपने किचन में कुछ काम कर रहे थे।उसी दौरान गिर जाने की वजह से उन्हें गंभीर चोट लगी।

ऐसे अचानक आई मौत से एक्टर की पत्नी को गहरा सदमा लगा है, इंडस्ट्री में भी शोक छा गया है ,उन्हे इसपर अभी भी यकीन नहीं हो रहा है।

एक्टर के करीबी सूत्र के अनुसार, ‘यह एक दुर्घटना थी। किचन की फर्श पर उनको घायल अवस्था में पाया गया और अस्पताल में उनकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम होगा, ऐसे में रिपोर्ट का इंतजार है।

अखिल मिश्रा की पत्नी का रो रोकर बुरा हाल(Akhil Mishra’s wife is in bad condition after crying.)

एक्टर के साथ जब ये दुर्घटना हुई उस दौरान उनकी पत्नी और जर्मन एक्ट्रेस सुज़ैन बर्नर्ट भी आस पास मौजूद थीं। खबर है कि उनकी पत्नी शूटिंग में व्यस्त थी,हादसे की जानकारी होते ही वो तुरंत वापस आईं, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।Akhil Mishra की बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

 ‘3 इडियट्स’ से मिली थी Akhil Mishra को पॉपुलैरिटी( Akhil Mishra got popularity from ‘3 Idiots’)

अखिल मिश्रा इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता थे वे फिल्मों के साथ-साथ कई टीवी शोज में भी काम कर चूके है, हालांकि ‘3 इडियट्स’ में लाइब्रेरियन दुबे के छोटे से किरदार ने ही उन्हें खूब प्रसिद्धि दिलाई ।

Share This Article
Leave a comment