22 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी को तलवार से काटा, हत्यारों ने युवक के पिता से कहा- मार दिया तुम्हारे शेर बेटे को.. - News4u36

22 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी को तलवार से काटा, हत्यारों ने युवक के पिता से कहा- मार दिया तुम्हारे शेर बेटे को..

Mkyadu
2 Min Read

Kapurthala News: पंजाब में एक कबड्डी खिलाड़ी की निर्मम हत्या कर दी गई है, जिसके बाद से पंजाब में राजनीति गरमा गई है,आइए जानते हैं क्या है खबर…

22 year old kabaddi player cut with sword

Punjab News: 22 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी की हत्या से हंगामा मच गया है, पुलिस ने इसकी वजह आपसी रंजिश को बताया है. 

कपूरथला के SSP राजपाल सिंह संधू के अनुसार पुलिस ने छह आरोपियों की पहचान कर दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि बुधवार रात ढिलवां में हरदीप सिंह की तलवार आदि हथियारों से हत्या कर दी गई।

आपसी रंजिश की वजह से हुई हत्या

इस मामले पर ढिलवां पुलिस थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार, मृतक के पिता गुरनाम सिंह ने बताया कि बुधवार के दिन रात को पांच से छह लोग उनके घर आ धमके,और धमकाते चिल्लाते हुए बोल रहे थे कि उन्होंने उनके बेटे को मार दिया है.

पंजाब में फैला है ‘जंगल राज’

मृतक युवक के पिता ने अपनी शिकायत में बताया कि – जब उन्होंने दरवाजा खोला तो अपने बेटे को घायल पाया.इसके बाद तुरंत ही बेटे को सरकारी अस्पताल लेकर गए,लेकिन तब तक देर हो चुकी थी, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित बता दिया. 

वहीं इस मामले पर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट कर अपना विरोध जताया, ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि- कपूरथला के ढिलवां गांव में हुए युवा कबड्डी खिलाड़ी की निर्मम हत्या की खबर पाकर स्तब्ध हो गया हूं. 

हत्यारों का दुस्साहस देखिए;घर का दरवाज़ा खटखटाकर युवक के माता-पिता से कहा: “मार दिया तुम्हारे शेर बेटे को”. यह कोई पहली घटना नहीं है.पंजाब में जंगलराज छाया है, जहां पर हत्या लूट खसोट लूट, और डकैती जैसी चीजे रोजमर्रा की बात बनती जा रही है. CM भगवंत मान स्थिति को संभालने में असमर्थ है. बिना देरी किए उन्हें पद छोड़ देना चाहिए.

Share This Article
Leave a comment