साउथ अभिनेता Vishal ने CBFC( केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ) पर लगाया रिश्वत लेने का आरोप... - News4u36

साउथ अभिनेता Vishal ने CBFC( केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ) पर लगाया रिश्वत लेने का आरोप…

Mkyadu
3 Min Read

CBFC Corruption Case: साउथ के फेमस एक्टर विशाल ने अपनी हालिया फिल्म ‘मार्क एंटनी’ के लिए सेंसर सर्टिफिकेट के लिए CBFC पर रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगाया. 

Bribe was demanded from actor Vishal for 'Mark Antony

तमिल अभिनेता विशाल के एक बयान ने फिल्म जगत में खलबली मचा दी है, दरअसल,अभिनेता ने मुंबई में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) पर रिश्वत लेने का संगीन आरोप लगाकर भूचाल मचा दिया है।

एक्टर ने कहा कि उनकी फिल्म मार्क एंटनी के हिंदी वर्जन के सेंसर सर्टिफिकेट के लिए CBFC ने उनसे 6.5 लाख रुपये की घुस ली है. हालांकि अब इस मामले पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय गंभीर होकर एक्शन मोड में आ गई है।

 एक्टर विशाल के आरोपों पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने लिया एक्शन

Bribe was demanded from actor Vishal for 'Mark Antony

साउथ एक्टर विशाल के केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड पर रिश्वत लेने के आरोप लगाए जाने से सूचना और प्रसारण मंत्रालय तुरंत हरकत में आ गई है.

 इस विषय पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ट्वीट कर लिखा है, “अभिनेता विशाल ने CBFC पर भ्रष्टाचार का जो मुद्दा उठाया है वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है… आज ही सूचना और प्रसारण मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी को इसकी जांच करने मुंबई भेजा गया है.सभी से हम निवेदन करते हैं की CBFC के द्वारा उत्पीड़न के कोई अन्य मामले के बारे में jsfilms.inb@nic.in पर जानकारी शेयर कर मंत्रालय की सहायता करें. “

मार्क एंटनी’ के लिए अभिनेता विशाल से मांगी थी रिश्वत(Bribe was demanded from actor Vishal for ‘Mark Antony’)

दरअसल गुरुवार के दिन सोशल मीडिया ट्विटर(X) पर एक्टर के द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया था कि उनकी फिल्म मार्क एंटनी की स्क्रीनिंग और यू/ए सर्टिफिकेट के बदले में CBFC के अफसरों ने उनसे 6.5 लाख रुपये की घुस मांगी थी।

विशाल ने वीडियो के कैप्शन में लिखा था – ‘ सिल्वर स्क्रीन पर भ्रष्टाचार को दिखाया जाना सही है. किंतु असल लाइफ में ये बेहद गलत है. खास तौर पर सरकारी दफ्तरों और CBFC मुंबई कार्यालय में तो ये और भी अधिक गलत है।

 इसी कारण से ये मुद्दा मैं महाराष्ट्र के माननीय CM एकनाथ शिंदे और माननीय PM नरेंद्र मोदीजी के समक्ष ला रहा हूं. मेरी पूरी मेहनत की कमाई इनके भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है..इसलिए आपसे आशा है कि हमेशा की ही भांति सत्य की जीत होगी..

मार्क एंटनी’ कैसी फिल्म है?(What kind of movie is ‘Mark Antony’?)

बता दे एक्टर विशाल की हालिया फिल्म ‘मार्क एंटनी’रविचंद्रन के द्वारा निर्देशित किया गया है,यह एक साइंस फिक्शन टाइम ट्रैवल ड्रामा फिल्म है. 

 15 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म में विशाल एसजे सूर्या के रूप में नजर आ रहे हैं. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की अच्छी खासी कमाई भी हुई है।

Share This Article
Leave a comment