सरकारी फाइलों में छिपा बैठा था जहरीला सांप, कर्मचारी को डसा... लखनऊ सचिवालय में मचा हड़कंप - News4u36

सरकारी फाइलों में छिपा बैठा था जहरीला सांप, कर्मचारी को डसा… लखनऊ सचिवालय में मचा हड़कंप

Mkyadu
2 Min Read

 लखनऊ सचिवालय में हड़कंप मच गया, जहां एक जहरीला सांप फाइलों के बीच से अचानक से बाहर आया,और फाइल को खोलने वाले उस कर्मचारी को डस लिया.आइए जानते हैं पूरी खबर…

Snake came out from among the files in Lucknow Secretariat

Up की राजधानी लखनऊ के सचिवालय से अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां की धूल हाँकती फाइलों के बीच से अचानक सांप निकल आया।

 साथ ही उसने एक कर्मचारी को भी डस लिया. इस घटना से अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, सांप को देखकर पता लग रहा था की वह बच्चा ही है. 

कर्मचारियों ने तुरंत डंडे, वाइपर आदि की मदद से उसे पकड़ लिया. फिर उसे वन विभाग के हवाले कर दिया. जानकारी अनुसार, सोमवार के दिन उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन शक्ति भवन के चौथे फ्लोर में अमितोष कुमार नाम का एक कर्मचारी  किसी जरूरी फाइल को ढूंढ रहा था. एक फाइल को उन्होंने जैसे ही उठाया तो देखा कि उसके बीच में एक सांप छिपा बैठा हुआ है.

सांप को देखकर कर्मचारी जोर जोर से चिल्लाने लगा. लेकिन उसी दौरान सांप ने उसे डस लिया. कर्मचारी के आवाज को सुनते ही वहां अन्य कर्मचारी आ पहुंचे.और उन्होंने सांप को पकड़कर, वन विभाग को सौंप दिया।

 घायल कर्मचारी को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज जारी है. फिलहाल अब वे खतरे से बाहर है।

Share This Article
Leave a comment