रांची के राहुल भगत बने 'Hip Hop India' के winner, मिला लाखो रुपये का प्राइज... - News4u36

रांची के राहुल भगत बने ‘Hip Hop India’ के winner, मिला लाखो रुपये का प्राइज…

Mkyadu
2 Min Read

आखिरकार सात हफ्ते के कड़े और टफ कॉम्पटीशन के बाद hip hop india को उसका विनर राहुल भगत के रूप में मिल गया। ग्रैंड फिनाले में राहुल ने अपने सभी कॉम्पीटीटर को हराकर ये खिताब जीता…

Hip Hop India winner

डांस रियलिटी शो hip hop india का ग्रैंड फिनाले काफी शानदार रहा, राहुल भगत ने अपने डांस से चार चांद लगाते हुए हिप हॉप इंडिया की ट्रॉफी जीती। यह डांस रियलिटी शो एक डांस मैराथन था, जहां रैपर बादशाह और रफ्तार ने भव्य ग्रैंड फिनाले में धूम मचाया। इस दौरान डांस मास्टर्स रेमो डिसूजा और नोरा फतेही जज के तौर पर थे।

Hip Hop India के विजेता को कितनी मिली प्राइज(How much prize did the winner of Hip Hop India get?)

डांसर नोरा फतेही और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने ये पहला हिप हॉप बेस्ड रियलिटी शो ‘Hip Hop India’ को होस्ट किया। उन्होंने शो के विजेता राहुल को हिप-हॉप इंडिया चैंपियनशिप बेल्ट के साथ ही एक चमचमाती निसान मैग्नाइट गेजा स्पेशल एडिशन कार तथा 20 लाख रुपये की विनिंग प्राइज दी।

ग्रैंड फिनाले में राहुल को उनके कॉम्पीटेटर ने तगड़ी टक्कर दी फिर भी उन्होंने अपने डांस से शो जीत लिया।hip hop india के विनर राहुल रांची से हैं।

कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने की राहुल भगत की तारीफ(Choreographer Remo D’Souza praised Rahul Bhagat)

इस रियलिटी शो को जज करने वाले रेमो डिसूजा और नोरा फतेही भी राहुल की जीत से काफी खुश हैं। रेमो ने इसपर कहा कि, ‘राहुल बेहतरीन हिप हॉप डांसर हैं। उन्हें ये चैंपियनशिप बेल्ट विनर बनते देखना बहुत खुशी की बात है।’ 

तो वहीं, नोरा फतेही ने भी राहुल भगत की शो में उनकी पूरी जर्नी को सराहा। वह भी राहुल की जीत से खुश है। साथ ही बाकी कंटेस्टेंट्स की भी तारीफ की।

Share This Article
Leave a comment