म्यूजिक टीचर के जोरदार थप्पड़ से छात्र ICU में हुआ भर्ती है,मचा हड़कंप.. - News4u36

म्यूजिक टीचर के जोरदार थप्पड़ से छात्र ICU में हुआ भर्ती है,मचा हड़कंप..

Mkyadu
3 Min Read

 टीचर के गुस्से का शिकार हुआ छात्र, कक्षा में कर गया बस छोटी सी गलती,गुस्साए टीचर की मार से मासूम अस्पताल में हुआ भर्ती।

Student admitted to ICU due to music teacher's strong slap, created panic..

MP News: रीवा के एक प्राइवेट स्कूल से हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जहां एक 12 साल का मासूम छात्र म्यूजिक टीचर की बेरहमी से मार से घायल हो गया,जिसकी वजह से उसे ICU में भी भर्ती होना पड़ा।

 मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने जेजे एक्ट के तहत टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपी टीचर फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।   

घटना शहर के भास्कर स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल जनार्दन कॉलोनी का है. बीते 28 अगस्त को 12 वर्षीय छात्र रोज की भांति स्कूल गया था. म्यूजिक टीचर क्लास में प्रवेश करते हैं. किंतु छात्र टीचर को नमस्ते करने खड़ा नहीं हो पाया.बस यही बात टीचर ऋषभ पांडेय को गुस्सा दिला गई. और टीचर ने छात्र को जोर का तमाचा रसीद कर दिया।

 टीचर के हाथो में रुद्राक्ष की माला बंधी हुई थी,उसी से छात्र के दिमाग के पास गहरी चोट आ गई. इससे आंखे भी सूज गई. छात्र रोता बिलखता घर पंहुचा और मां को सारी बात बताई.

परिजन इसे सामान्य समझ कर दर्द की दवा देकर छात्र के ठीक होने के इंतजार में थे, किंतु छात्र का बुखार तीन दिन बाद और बढ़ गया. जिसके बाद उसे आनन फानन में संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। 

छात्र के MRI और सिटी स्कैन से पता चला कि उसके सिर में गंभीर चोट आई है. छात्र की तबीयत बिगड़त  जा रही थी।

लिहाजा, उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया. कुछ दिनों तक जबलपुर मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज हुआ, लेकिन उसके स्वास्थ्य में सुधार नहीं होता देख उसे नागपुर रेफर किया गया. वहां डॉक्टर्स ने छात्र के सिर का ऑपरेशन कर उसकी जान बचा ली है. छात्र गंभीर हालत में अभी भी ICU में भर्ती है. 

 नागपुर से लौटकर परिजनों ने अमहिया थाने में शिकायत दर्ज कराई है,टीचर के हाथ में जो रुद्राक्ष बांधा था.उसी से छात्र के सिर और आंख के बीच चोट लगा, टीचर ऋषभ पांडेय भी डरके मारे फरार है।

Share This Article
Leave a comment