मलयालम एक्ट्रेस अपर्णा नायर ने लगाई फांसी,कुछ समय पहले इंस्टा पर किया था बेटी का फोटो पोस्ट - News4u36

मलयालम एक्ट्रेस अपर्णा नायर ने लगाई फांसी,कुछ समय पहले इंस्टा पर किया था बेटी का फोटो पोस्ट

Mkyadu
2 Min Read

Actress Aparna Nair Death

Aparna Nair Death: 31साल की उम्र में एक्ट्रेस अपर्णा नायर की मौत हो गई है।अपने घर पर ही वह मृत पाई गई। आखिर अचानक 31 अगस्त की शाम को ऐसा क्या हुआ, पुलिस उसी जांच में जुटी  है।

टीवी और फिल्म एक्ट्रेस अपर्णा नायर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने सभी को हैरान कर दिया है। वह तिरुवनंतपुरम के अपने अपार्टेमेंट में फांसी पर लटकी मिली। 31 अगस्त की रात करीब 7:30 बजे इसकी सूचना मिली, उस वक्त उनकी मां और बहन दोनों ही मौजूद थे।

एक्ट्रेस मौत से पहले कुछ समय तक इंस्टाग्राम पर एक्टिव हुई थीं। ऐसे में अचानक क्या हो गया पुलिस इसी के चलते जांच में जुटी है और सभी के बयान ले रही है।

Aparna Nair Death की खबर सुन सभी अचंभित हो गए हैं, बात करें एक्ट्रेस के इंस्टा की तो उसमे उनके पति और बच्चों की फोटोज और विडियोज भरी पड़ी है, यहां तक कि अपनी एक आखिरी पोस्ट में भी पति को यादगार अपनी ताकत बताया था। लेकिन उसके बाद इस घटना ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि ये कैसे हो गया।

Aparna Nair के फिल्में और टीवी शोज

एक्ट्रेस ‘आत्मसखी’,चंदनमाझा’ तथा ‘मैथिली वीन्दुम वरुम’ जैसे कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी है। साथ ही वह कई फिल्मों जैसे ‘मल्लू सिंह’, ‘थट्टाथिन मरायथु’ और ‘जोशीज रन बेबी रन’ आदि का हिस्सा भी रही है।

मौत से पहले बेटी की फोटो की पोस्ट

एक्ट्रेस के इस तरह अचानक मौत ने उनके परिवार और फैंस को गहरा धक्का पहुंचाया है,उनके परिवार में पति संजीत और दो बेटियां कृतिका और तराया हैं। 

मौत से कुछ वक्त पहले ही उन्होंने अपनी बेटी का एक प्यारा-सा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। साथ ही उसमे वीडियो कोलाज भी शेयर किया था, जिसमें उन्होंने खुद आवाज दी थी। अभिनेत्री बता रही थीं कि महिलाओं को लाइफ में किस तरह कठिनाओं से गुजरना पड़ता है।

Share This Article
Leave a comment