मंदिर से लौटते वक्त खाई में जा गिरी बोलेरो,एक ही परिवार के तीन लोगो की मौत, आठ हुए घायल - News4u36

मंदिर से लौटते वक्त खाई में जा गिरी बोलेरो,एक ही परिवार के तीन लोगो की मौत, आठ हुए घायल

Mkyadu
2 Min Read

A Bolero vehicle met with an accident on the Sidhkund Mani road in Chamba district.

चंबा जिले के सिढ़कुंड माणी मार्ग पर एक बोलेरो गाड़ी हादसे का शिकार हो गई,जिससे दादी-पोती और एक महिला की मौत हो गई, जबकि चालक समेत कुल आठ लोग जख्मी हुए। 

 गुरुवार दोपहर बाद हादसा हुआ था, हादसे का पता लगते ही ग्रामीण और पुलिस टीम बचाव कार्य में जुटे, इस एक्सीडेंट से मृतकों में मिमि देवी पत्नी रमेश,सानवी दो साल पुत्री यशपाल,  और वीना पत्नी रोशन निवासी राजपुरा के रूप में पहचान हुई है। 

जख्मी जीवन कुमार 28 पुत्र रमेश कुमार निवासी राजपुरा समेत बाकियों का इलाज जारी है। खबर है कि वे सभी दवाट महादेव मंदिर के दर्शन के लिए गए थे।

दर्शन के बाद वापस लौटते समय टरीरू मोड़ के समीप गाड़ी चालक ने गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया और जिससे गाड़ी हादसे का शिकार हुई, गाड़ी की आवाज से वहां के कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को इसकी सूचना दी। 

108 एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।घायल हुई एक महिला को वहां से टांडा के लिए रेफर किया गया है। हादसे की जानकारी होते ही मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने हड्डी रोग विशेषज्ञ तथा सर्जन को आपातकालीन परिस्थिति में अस्पताल बुलाया ।

साथ ही मरीजों के उचित इलाज के लिए सीटी स्कैन व अल्ट्रासाउंड करने के लिए रेडियोलॉजिस्ट को भी अस्पताल में बुलाया, जिन्होंने घायलों का ठीक से उचित इलाज किया।

कौन कौन हुए घायल

घायल हुए लोगो की पहचान ममता पत्नी यशपाल,मीनाक्षी पत्नी जीवन, दिव्यांश पुत्र जीवन, रूही पुत्री जीवन,पूजा पत्नी सत्यानंद, अरश पुत्र सत्यानंद, यशी पुत्री सत्यानंद तथा गाड़ी चालक जीवन पुत्र रमेश निवासी राजपुरा के रूप में हुई।

Share This Article
Leave a comment