बैग से निकला 72 सांपो का झुंड,बेंगलुरू हवाई अड्डे में सभी हुए हैरान... - News4u36

बैग से निकला 72 सांपो का झुंड,बेंगलुरू हवाई अड्डे में सभी हुए हैरान…

Mkyadu
2 Min Read

A bunch of 72 snakes came out of the bag, everyone was surprised in Bengaluru airport...

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक बड़ी विचित्र घटना सामने आई है,जहां पर एक बैग से 72 विदेशी सांप के साथ 6 कैपुचिन बंदर मिले।

 बुधवार को अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। उनके अनुसार हवाईअड्डे से 55 बॉल अजगर, 17 किंग कोबरा और छह कैपुचिन बंदर बरामद किए गए हैं। उसमे से अजगर और कोबरा जिंदा थे। किंतु बंदर मृत मिले।

बेंगलुरु कस्टम्स के मुताबिक, बैंकॉक से यह बैग बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पहुंचा था। बुधवार की रात 10:30 बजे बैंकॉक से एयर एशिया की फ्लाइट (फ्लाइट नंबर एफडी 137) में एक बैग के जरिए जानवरों को बेंगलुरु एयरपोर्ट लाया गया,यह घटना सचमें अचंभित करने वाली है।

बेंगलुरु कस्टम्स ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया,जिसके अनुसार रात 10:30 बजे बैंकॉक से आई खेप में कुल 78 जानवर पाए गए थे, जिनमें 55 बॉल अजगर और 17 किंग कोबरा थे। ये सभी जीवित मिले। लेकिन 6 कैपुचिन बंदर मरे हुए थे।

साथ ही कहा गया की सभी 78 जानवर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत अनुसूचित जीव हैं जो की सीआईटीईएस के तहत सूचीबद्ध हैं। सीमा शुल्क अधिनियम , 1962 की धारा 110 के तहत जानवरों को जब्त कर लिया गया। 

 जो भी जीवित जानवर मिले उन्हें उनके मूल देश में वापस भेज दिया गया है और जो मृत जानवर थे उनका निपटान कर दिया गया है। फिलहाल इसकी जांच चल रही है।

Share This Article
Leave a comment