बाप्पा के दर्शन के लिए पहुंचे Aamir Khan, फिर भी हो गए ट्रोल, लोगों ने ‘PK फिल्म की दिलाई याद.. - News4u36

बाप्पा के दर्शन के लिए पहुंचे Aamir Khan, फिर भी हो गए ट्रोल, लोगों ने ‘PK फिल्म की दिलाई याद..

Mkyadu
2 Min Read

हाल ही में अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।जिसमे एक्टर गणपति महाराज की पूजन के लिए जाते दिख रहे हैं।लेकिन अब वे ट्रोल हो रहे हैं।

Aamir Khan arrived to see Lord Ganesha

आमिर खान हुए ट्रोल(Aamir Khan got trolled)

अभिनेता आमिर खान अक्सर अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। कभी उनका कोई नया लुक वायरल हो जाता है, तो कभी अपने किसी बयान के चलते ट्रोलिंग का शिकार हो जाते हैं।

अब गणेशोत्सव के खास मौके पर आमिर खान की नई फोटोज सामने आई हैं। तस्वीर में अभिनेता भगवान गणेश की पूजन के लिए जाते हुए दिखाई दिए। किंतु एक्टर को ये करना भारी पड़ गया। लोगो ने Aamir Khan को उनकी फिल्म PK की याद दिलाई।

कुर्ता-पजामा में नजर आए आमिर खान(Aamir Khan seen in kurta-pajama)

 गणपति पूजन के लिए पहुंचे Aamir Khan कुर्ता पजाम पहने दिखे,उनका ये लुक सभी को भा गया।

साथ ही एक्टर के ट्रेडिशनल लुक के साथ-साथ उनकी मूंछें भी लोगों को खूब पसंद आई।सब ने उनके मूंछों की जमकर तारीफ करी।

 BJP नेता आशीष शेलार के घर हुए गणपति पूजन के दौरान की ये तस्वीर है। जहां अभिनेता शामिल हुए ।

क्यों ट्रोल हुए Aamir Khan?(Why did Aamir Khan get trolled?)

एक्टर को भगवान गणेश की पूजा करते देख लोग उनपर भड़क गए और इस फोटो पर तरह तरह के अपने रिएक्शन दे रहे हैं,कुछ ने कहा कि ये एक्टर की फिल्म को हिट करवाने की निंजा टेक्निक है।

Aamir Khan को अचानक से भक्ति भजन करते देख कुछ लोग भड़क गए हैं, क्योंकि अभिनेता कई बार अपने बयान और फिल्म में कैरेक्टर को लेकर लोगो से पंगा ले चुके हैं, कुछ ऐसा ही pk फिल्म में हुआ जिसमे भगवान पर कुछ कॉमेंट किए गए थे।

इसी पर कुछ ने कहा कि एक्टर अभी कुछ अलग कह रहे हैं,pk फिल्म में तो उन्होंने कुछ और कहा था।

Share This Article
Leave a comment