फरियादी बन पहुंचा था शख्स, SDM साहब ने बना दिया मुर्गा! VIDEO हुआ वायरल... - News4u36

फरियादी बन पहुंचा था शख्स, SDM साहब ने बना दिया मुर्गा! VIDEO हुआ वायरल…

Mkyadu
4 Min Read

यूपी के बरेली जिले से SDM ऑफिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें नजर आ रहा है कि एक शख्स मुर्गा बना एसडीएम ऑफिस में बैठा हुआ है. वह शख्स फरियादी बनकर गया था, मगर, SDM साहब ने तो प्रार्थना पत्र फेंक उसे मुर्गा ही बना दिया।

SDM of Bareilly district of UP turned a person into a cock

वायरल वीडियो यूपी के बरेली जिले में मीरगंज थाना क्षेत्र के SDM ऑफिस का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति मुर्गा बना हुआ एसडीएम ऑफिस में अपनी बात कह रहा है. साफ तौर पर ये नजर भी आ रहा है की मीरगंज के SDM उदित पवार के पीछे बोर्ड पर उप जिलाअधिकारी का पद भी अंकित है.

 वीडियो के सामने आते ही नया विवाद छिड़ गया है.कहा जा रहा है कि कुछ ग्रामीण श्मशान भूमि संबंधित अपनी मांग लेकर SDM कार्यालय पहुंचे थे.लेकिन,उनके प्रार्थना पत्र को फेंक  एसडीएम ने गांव के ही व्यक्ति को मुर्गा बनने का दंड दे दिया।

शिकायत पत्र में ये थी लोगो की मांग

फरियादी बन पहुंचे गांव वालों की मांग थी कि गांव में दो धर्मों के लोग रहते हैं. गांव में कोई श्मशान घाट की व्यवस्था भी नहीं है. कुछ मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा श्मशान घाट की जमीन को कब्रिस्तान के नाम पर हथिया लिया गया है. ऐसे में उनकी मांग थी कि जिला प्रशासन उनके लिए श्मशान घाट हेतु जमीन की उचित व्यवस्था करे.जमीन की परेशानी के चलते उन्हें अंतिम संस्कार करने में कई परेशानी होती है. 

एसडीएम ने इसे बताया झूठ

वायरल वीडियो पर SDM ने कहा, अपने चेंबर में जब मैं कोर्ट से लौटा तब मंडनपुर गांव के कुछ ग्रामीण आए. उसी में से एक व्यक्ति आते ही मुर्गा बन मेरे सामने बैठ गया. मैंने उससे बोला भी ऐसा क्यों कर रहे हो.उसके साथ आए बाकी लोगो से उसे उठाने भी कहा।

 इसी दौरान एक शख्स ने वीडियो बना लिया. मुझे इसका जब तक कुछ पता लगता उससे पहले ही वह वीडियो बनाकर वहां से चला गया. इसके बाद मैंने उनकी फरियाद (शिकायत) भी सुनी और मामले के हल के लिए लेखपाल को भी बोला.आदमी को मुर्गा बनाए जाने का ये जो आरोप लग रहा वो गलत है. 

पीड़ित व्यक्ति ने क्या कहा

वीडियो में मुर्गा बने दिख रहे ग्रामीण पप्पू ने बताया, मैं श्मशान भूमि के बारे पता करने SDM कार्यालय पहुंचा था. उन्हें मैने प्रमाण पत्र भी दिया था. इतने में SDM साहब ने मुझे मुर्गा बना दिया. उन्होंने मुझे मुर्गा क्यों बनाया जब इसका कारण पूछा तो वो अपशब्द कहने लगे. 

मैंने जब इस पर कहा कि मैं पिछले दो बार और आपके पास आ चूहा हूं.फिर भी मुझे इंसाफ नहीं मिला इसी कारण अब तीसरी बार आया हूं.और जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा,मैं ऐसे ही मुर्गा बना रहूंगा. तो वह बोलने लगे कि कागजों में तो कब्रितान दर्ज है, श्मशान भूमि नहीं, तुम नाटक कर रहे हो. . कोई न्याय नहीं मिलेगा.

Share This Article
Leave a comment