पसंद की दुल्हन न मिलने पर युवक ने किया शिवलिंग गायब,भगवान शिव की करता था पूजा... - News4u36

पसंद की दुल्हन न मिलने पर युवक ने किया शिवलिंग गायब,भगवान शिव की करता था पूजा…

Mkyadu
3 Min Read

After not getting the bride of his choice, the young man made Shivling disappear, used to worship Lord Shiva...

उत्तर प्रदेश के कौशांबी से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने भगवान की मूर्ति ही गायब कर दी,मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है,सावन महीने में युवक ने भगवान शिव की पूजा कर एक मन्नत मांगी थी। 

 सावन महीने में भगवान शिव शंकर की पूजा अर्चना कर शख्स ने,मनचाही दुल्हन मिलने की मन्नत मांगी थी,जब उसे मनचाही दुल्हन नही मिली तो वह नाराज हो गया,और उसने मंदिर की शिवलिंग को ही गायब कर दिया. 

 मंदिर प्रबंधन भी इस घटना से हैरान हो गया. आनन-फानन  पुलिस में इसकी शिकायत दी. पुलिस ने भी जांच पड़ताल कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद पूछताछ में आरोपी ने इसकी पूरी कहानी बताई है.

घटना चित्रकूट मार्ग पर स्थित कुम्हियांवा कस्बा का है. जहां पर भैरव बाबा का एक प्राचीन मंदिर है. सावन महीने के आखिरी दिन जब सभी श्रद्धालु पूजा करने मंदिर पहुंचे, तो वहां शिवलिंग गायब था. ग्रमीण भी शिवलिंग गायब देख अचंभित हुए.सभी ने आस-पास छानबीन की. लेकिन कोई भी सुराग नहीं मिल पाया. तब पुलिस को इसकी सूचना दी. 

 10 घंटे तक चली पुलिस की छानबीन

ग्रामीणों की शिकायत के बाद पुलिस गांव पहुंची और छानबीन करने लगी. लगभग 10 घंटे तक छानबीन और पूछताछ के बाद गांव के एक युवक छोटू पर पुलिस को कुछ शक हुआ. 

उस युवक को पकड़कर पूछतांछ की गई. जिसके बाद उसने सारी सच्चाई उगल दी और बताया कि शिवलिंग, मंदिर से 10-12 कदम दूर बांस की झाड़ियों में रखा हुआ है. तब जाके शिवलिंग को बरामद किया गया. 

भगवान शिव से मांगी मन्नत पूरी नहीं हुई थी

 सावन के महीने में सभी श्रद्धालु भगवान शिव को प्रसन्न करने और उनसे पसंद का वर या वधु पाने के लिए पूजा पाठ करते हैं, भैरव बाबा मंदिर में भी छोटू नाम के युवक ने अपनी शादी के लिए मन्नत मांग रखी थी, जिसके लिए वह हर दिन सुबह-शाम शिवलिंग की भक्ति में डूबा हुआ था. पूरा महीना बीतने के बाद उसे लगने लगा की उसकी मन्नत बेकार गई,इसी नाराजगी में उसने शिवलिंग को ही गायब कर दिया.

Share This Article
Leave a comment