नहीं रहे ​​तमिल के दिग्गज अभिनेता जी.मारीमुथु ,एक्टर की मौत से फिल्म जगत में शोक - News4u36

नहीं रहे ​​तमिल के दिग्गज अभिनेता जी.मारीमुथु ,एक्टर की मौत से फिल्म जगत में शोक

Mkyadu
1 Min Read
Veteran Tamil actor G.Marimuthu passes away

तमिल फिल्म जगत के लिए एक बुरी खबर सामने आई है,अभिनेता जी. मारीमुथु जी का निधन हो गया है,उनके अचानक निधन से सभी सदमे में है।

आज सुबह ही ये दुखद घटना घटी,एक्टर के जाने से इंडस्ट्री में शोक के बदल छाए हुए हैं,हर कोई इस घटना अचंभित है।​

 जी. मारीमुथु का निधन कैसे हुआ?(How did G.Marimuthu die?)

अभिनेता के मौत की वजह हार्ट अटैक को बताया जा रहा है। दरअसल, सुबह 8:00 बजे ‘एथिर नीचल’ नामक अपने टेलीविजन शो के लिए अभिनेता कथित तौर पर डबिंग करते समय गिर गए थे।

इसके बाद उन्हें पास के ही एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। अभिनेता जी. मारीमुथु आखिरी बार रजनीकांत की हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘जेलर’ में नजर आए थे।

Share This Article
Leave a comment