देओल परिवार पर टूटा दुखो का पहाड़, बॉबी देओल के करीबी शख्स ने दुनिया को कहा अलविदा... - News4u36

देओल परिवार पर टूटा दुखो का पहाड़, बॉबी देओल के करीबी शख्स ने दुनिया को कहा अलविदा…

Mkyadu
2 Min Read

bobby deol mother in law Death

देओल परिवार में करण देओल की शादी और ‘गदर 2’ की धमाकेदार शुरुआत ने देओल परिवार में खुशियों की बहार ला दी थी, लेकिन अब उनकी खुशियों पर ग्रहण लग गया है और उनकी फैमिली के एक करीबी शख्स ने दुनिया को अलविदा कह दिया है।

दरअसल, एक्टर बॉबी देओल की सासु मां मर्लिन आहूजा नहीं रही, एक्टर की पत्नी तान्या आहूजा को अपनी मां के जाने से गहरा धक्का लगा है, रिपोर्ट्स अनुसार तान्या की मां पिछले कुछ समय से बीमार थीं।इसी बीमारी के चलते उनका निधन हुआ।  

 बिजनेसवुमन रही थी मर्लिन आहूजा

बता दें, बॉबी देओल की पत्नी एक करोड़पति बैंकर दिवंगत देवेंद्र आहूजा की बेटी हैं, वे सेंचुरियन बैंक के प्रमोटर रहे थे साथ ही 20वीं सेंचुरी फाइनेंस कंपनी के एमडी भी रहे।जिसके चलते उनकी मां मर्लिन आहूजा भी एक बिजनेसवुमन थीं। मर्लिन के तान्या आहूजा के अलावा और भी दो बच्चे हैं,जिनके नाम विक्रम आहूजा और मुनीषा आहूजा है। 

बॉबी देओल ने दी थी अपने ससुर को मुखाग्नि

 देवेन्द्र आहूजा का जब आकस्मिक निधन हुआ था तो,बॉबी देओल ने ही उन्हें मुखाग्नि दी थी। क्योंकि तान्या के भाई विक्रम और उनके पिता के बीच कुछ विवाद चल रहा था। 

ऐसे में बॉबी देओल ने ही चंदनवाड़ी श्मशान में उनका दाह संस्कार किया, जबकि विक्रम आहूजा को सभी संस्कार से दूर रखा गया था। 

विक्रम को इजाजत नहीं थी की वह अपने पिता का अंतिम संस्कार करे क्योंकि देवेन्द्र आहूजा की ऐसी इच्छा थी।अब मर्लिन का दाह संस्कार कौन करेगा ये देखने वाली बात है।

Share This Article
Leave a comment