क्रिकेट खेलते लड़कों पर आसमानी बिजली का कहर, दो दोस्तों ने गवाई जान... - News4u36

क्रिकेट खेलते लड़कों पर आसमानी बिजली का कहर, दो दोस्तों ने गवाई जान…

Mkyadu
2 Min Read

Lightning wreaks havoc on boys playing cricket, two friends lost their lives.

खराब मौसम में क्रिकेट खेलना लडको को पड़ा भारी, आकाशीय बिजली से ग्राउंड पर मौजूद दो लडको की हुई मौत. 

झारखंड के धनबाद जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है,जहां क्रिकेट खेल रहे लड़कों पर आकाशीय बिजली आफत बनकर टूट पड़ी,घटना इतना खतरनाक था की इसमें दो दोस्तो की मौत हो गई।

 अपने बच्चो की इस मौत की खबर से दोनों परिवारों में मातम पसर गया है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो चुका है, दोनों बच्चो की मां भी ये सदमा बर्दास्त नहीं कर पा रही है. वहीं, इस घटना से पूरा इलाका सुन्न पड़ गया है।

दरअसल, धनबाद निरसा थाना क्षेत्र के एरिया ऑफिस हॉस्पिटल कॉलोनी मुग्मा की ये घटना है.जहां का निवासी 22 साल का अमन कुमार और सूरज अपने साथियों के साथ क्रिकेट खेलने गया हुआ था।

उसी समय मौसम खराब होने लगा और बारिश होने लगी. इसके बाद भी सभी लड़के मजे से मैदान में खेलते रहे.लेकिन इसी दौरान तेज गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली ने अमन और सूरज को चपेट में ले लिया

दोनो दोस्तो की हो गई मौत

उनके साथ मौजूद बाकी सभी ये खौफनाक मंजर देख घबरा गए.जिसके बाद तुरंत उन्हें हॉस्पिटल में ले जाया गया,लेकिन तब तक देर हो चुकी थी डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Share This Article
Leave a comment