कैनेडियन सिंगर से Moj हुआ नाराज,अपने म्यूजिक लाइब्रेरी से हटाए भारत विरोधी सिंगर के सभी गाने.. - News4u36

कैनेडियन सिंगर से Moj हुआ नाराज,अपने म्यूजिक लाइब्रेरी से हटाए भारत विरोधी सिंगर के सभी गाने..

Mkyadu
3 Min Read

भारत और कनाडा के बीच छिड़ा विवाद अब विकराल रूप लेता नजर आ रहा है,दोनो देशों के जुबानी जंग के बीच कनाडा के एक पंजाबी रैपर ने कुछ ऐसा कर दिया है कि अब लोग उनको खरी खोटी सुना रहे हैं. आइए जानते हैं क्या है मामला…

Moj got angry with the Canadian singer, removed all the songs of the anti-India singer from his music library.
कनाडा निवासी पंजाबी रैपर और सिंगर शुभ (Shubhneet Singh) को भारी विरोध झेलना पड़ रहा है.दरअसल, सिंगर ने सोशल मीडिया पर भारत का गलत नक्शा पोस्ट किया था,जिसके बाद से देशभर में उनका विरोध हो रहा है. नक्से में पंजाब और जम्मू-कश्मीर नहीं दिखाया गया था।

इसके अलावा सिंगर शुभनीत के बहुत से गानों में खालिस्तानी सुर सुनाई देता है.यह विवाद इतना बढ़ चुका है की कई सेलेब्रिटी और ब्रांड शुभनीत के विरोध में खड़े हो गए हैं।

साथ ही हालही में मुंबई में उनका होने वाला कॉन्सर्ट भी कैंसिल कर दिया गया है. इसी बीच भारत के पॉपुलर शेयरचैट के स्वामित्व वाले Moj ने सिंगर के विरोध में अपनी म्यूजिक लाइब्रेरी से उनके गानों को हटा दिया है।

अपने ऑफिशियल बयान में, वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म moj ने कहा कि यह एक भारतीय ब्रांड है जो की निर्माता समुदाय का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध रहता है. विभाजनकारी जैसी सामग्री का प्रचार प्रसार करने वाले कलाकारों का उनके मंच पर कोई जगह नहीं है.

कैनेडियन सिंगर शुभ का हो रहा विरोध(Canadian singer Shubh is facing opposition)

 पंजाबी सिंगर शुभ का विवाद के चलते मुंबई में होने वाल शो कैंसल कर दिया गया है. 23-25 ​​सितंबर तक उन्हें मुंबई में शो करना था. BOAT कंपनी ने भी देश के खिलाफ विरोधी विचाधारा रखने वाले शुभ के विरोध में अपना स्पॉन्सरशिप कांन्ट्रैक्ट तोड़ लिया है. वहीं क्रिकेटर विराट कोहली ने भी अपने इंस्टा अकाउंट से शुभ को अनफॉलो कर दिया है.

कौन है कैनेडियन सिंगर शुभ?(Who is Canadian singer Shubh)

26 वर्षीय सिंगर रैपर शुभ कनाडा के निवासी हैं और वे एक पॉपुलर पंजाबी गायक हैं, इनका पूरा नाम शुभनीत सिंह है. भारत में इनके गाने का ऐसा क्रेज है कि Virat Kohli जैसे कई नामी चेहरे भी उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं।लेकिन अब उन्होंने सिंगर को अनफॉलो कर दिया है। 

10 अगस्त 1997 को शुभ का पंजाब में जन्म हुआ था.लेकिन अब वे कनाडा में रह रहे हैं. शुभ की फैन फॉलोइंग भारी तादाद में हैं.लेकिन अभी के समय में जहां भारत और कनाडा के बीच जुबानी जंग चल रही है,ऐसे समय में सिंगर ने भारत का गलत नक्सा पोस्ट कर विरोध मोल लिया है।

Share This Article
Leave a comment